17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर में कुल 873 मामले, जम्मू कश्मीर में 27 मामले

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 149 नये मामले सामने आये जिनसे कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 873. देश भर में डॉक्टरों को कोविड-19 रोगियों की देखभाल के बारे में दिल्ली स्थित एम्स की मदद से प्रशिक्षित किया जा रहा.

नयी दिल्ली : देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 149 नये मामले सामने आये जिनसे कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 873. देश भर में डॉक्टरों को कोविड-19 रोगियों की देखभाल के बारे में दिल्ली स्थित एम्स की मदद से प्रशिक्षित किया जा रहा. दूसरी तरफ कश्मीर में शनिवार को सात लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिससे जम्मू-कश्मीर में कुल मामले बढ़कर 27 हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि नये पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है. केंद्र शासित प्रदेश के कुल 27 मामलों में से 21 कश्मीर में जबकि छह जम्मू क्षेत्र में सामने आए हैं

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) में फंसे केंद्रशासित प्रदेश के लोगों की मदद के लिए दिल्ली में एक हेल्पलाइन केंद्र की स्थापना की है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 24X7 चलने वाली हेल्पलाइन के नंबर 011-24611210, 24611108, 24615475 हैं. इसे दिल्ली में जम्मू कश्मीर आवासीय आयोग में स्थापित किया गया है.

इसके जरिए दिल्ली और अन्य स्थानों पर फंसे हुए जम्मू कश्मीर के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्थापित केंद्र के कामकाज की निगरानी अतिरिक्त सचिव रिम्पी ओहरी द्वारा की जा रही है. प्रवक्ता ने कहा, “जम्मू कश्मीर के लोग बंद की वजह से किसी भी तरह की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

रजौरी जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने कई दर्जन लोगों को निगरानी में रखा है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राजौरी में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद दो और लोगों के नमूने शुक्रवार को आए नतीजों में संक्रमित पाए गए. इसके बाद जम्मू क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या छह तक पहुंच गई.

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ” दिन खत्म होने के साथ ही संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हो गई, दोनों राजौरी से हैं. इनमें से एक बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिवार का है और दूसरा मामला इस वायरस से जान गंवाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले का है.”

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में प्रतिबंध कड़े करने के साथ ही स्थानीय प्रशासन की मदद से ऐसे सभी लोगों की पहचान करके उन्हें पृथक करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं. इनमें ऐसे लोगों की भी पहचान की जा रही है जो कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्ति के सपंर्क में आए हों. उन्होंने बताया, ”50 से अधिक लोगों की पहचान कर उन्हें निगरानी में रखा गया है. हमने संदिग्ध मामलों के नमूने लिए हैं और इन्हें पृथक किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें