चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को श्री पंचमी या लक्ष्मी पंचमी के नाम से जाना जाता है. नवरात्र के दिनों में पड़ने वाले इस दिन का मां लक्ष्मी की पूजा – अर्चना के लिए विशेष महत्व है. चैत्र नवरात्रि के पाचंवे दिन पड़ने वाले इस व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.जानते हैं लक्ष्मी पंचमी 2020 में कब है,और क्या है लक्ष्मी पंचमी का शुभ मुहूर्त.
लक्ष्मी पंचमी 2020 तिथि (Laxmi Panchami 2020 Date ): 29 मार्च 2020 रविवार
तिथि समाप्त – अगले दिन 30 मार्च सोमवार ,रात 2 बजकर 01 मिनट तक
लक्ष्मी पंचमी की पौराणिक मान्यता :
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मां लक्ष्मी देवताओं से रूठकर श्री सागर में जा मिलीं. माता लक्ष्मी के चले जाने से देवता श्री विहीन हो गए तब देवराज इंद्र ने मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की . उन्होने माता को खुस करने के लिए उपवास रखा. उनका अनुसरण करते हुए अन्य देवी देवताओं ने भी मां लक्ष्मी का उपवास रखा. देवताओं के साथ-साथ दैत्यों ने भी माता को मनाया. अत: उपवास व तमाम निवेदनों के बाद बाद मां लक्ष्मी ने अपने भक्तों की पुकार सुनी और वे व्रत समाप्ति के बाद फिर से उत्पन्न हुई. जिसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु से उनका विवाह हुआ और देवता फिर से उनकी कृपा पाकर धन्य हुए. यह तिथि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि ही थी. इसी कारण इस तिथि को लक्ष्मी पंचमी व्रत के रूप में मनाया जाता है. नवरात्रि के पांचवां दिन मनाए जाने के कारण इसका महत्व और ज्यादा हो जाता है.
जानिए लक्ष्मी पंचमी के दिन क्या करना चाहिए और किन बातों से परहेज करना चाहिए :
लक्ष्मी पंचमी पर क्या करें :
1. लक्ष्मी पंचमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने घर की साफ सफाई अच्छी तरह से करें. मां लक्ष्मी का वास साफ जगहों पर ही होता है.
2.लक्ष्मी पंचमी के दिन झाडू की पूजा अवश्य करनी चाहिए क्योंकि झाडू को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है।
3. स्नान करके मां लक्ष्मी की पूजा करें, मां को कमल फूल व इत्र जरूर चढाऐं.
4.. माता लक्ष्मी को लाल रंग वस्त्र और भगवान विष्णु को पीले रंग के वस्त्र धारण कराएं.
5. श्री यंत्र की स्थापना कर इसकी पूजा जरूर करें ।
6. गाय को लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसलिए आज गौ पूजा जरूर करें.
7. मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद कन्याओं को भोजन कराएं
8. लक्ष्मी पंचमी के दिन ब्राह्मणों व निर्धनों को भोजन कराने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
लक्ष्मी पंचमी पर क्या न करें :
1. लक्ष्मी पंचमी के दिन मां लक्ष्मी की पूजा भगवान विष्णु के साथ ही करनी चाहिए.
2. इस दिन बाल या नाखून नहीं कटवाने चाहिए.
3.लक्ष्मी पंचमी के दिन घर में कहीं भी गंदगी नहीं रहनी चाहिए, खासकर मुख्य द्वार पर कूड़ा बिल्कुल भी जमा नहीं रहना चाहिए.
4.आपको लक्ष्मी पंचमी के दिन किसी को भी दूध, दही का दान वर्जित है.
5.लक्ष्मी पंचमी के दिन उधार का लेन- देन नहीं करें.
6. इस दिन मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करें.