16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में तीन दिनों में शुरू होगी कोरोना की जांच, धनबाद के दो डॉक्टरों को मिली ट्रेनिंग

पीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच तीन दिनों के अंदर शुरू हो सकती है. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पीएमसीएच में कोरोना वायरस के टेस्ट की व्यवस्था चल रही है. यहां के दो डॉक्टर और दो लैब तकनीशियन एमजीएम से ट्रेनिंग लेकर लौट रहे हैं. जांच मशीन भी ले कर आने वाले हैं.

धनबाद : पीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच तीन दिनों के अंदर शुरू हो सकती है. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पीएमसीएच में कोरोना वायरस के टेस्ट की व्यवस्था चल रही है. यहां के दो डॉक्टर और दो लैब तकनीशियन एमजीएम से ट्रेनिंग लेकर लौट रहे हैं. जांच मशीन भी ले कर आने वाले हैं. उनकी ट्रेनिंग शुक्रवार को पूरी हो चुकी है. पीएमसीएच पहुंचने के बाद मशीन को इंस्टॉल कर दिया जायेगा. आइसी एमआर से स्वीकृति मिलने के बाद पीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच शुरू हो जायेगी. उम्मीद है कि सोमवार तक यह शुरू हो जाए.

कोयलांचलवासियों को मिलेगी राहत : जिले में कोरोना वायरस से जुड़ी जांच की अभी तक यहां कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में जांच के लिए सैंपल रांची भेजा जा रहा है. इसमें समय लग रहा है. मशीन आने के बाद यह जांच धनबाद में होगी. यहां के लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनके सैंपल की पीएमसीएच के लैब में ही जांच की जायेगी. इससे उपचार में सहायता होगी.

पीएमसीएच के भरोसे ही मरीज : धनबाद जिला में कोरोना के डर से निजी नर्सिंग होम व अस्पताल में डॉक्टर सर्दी, बुखार के मरीजों के उपचार से बच रहे हैं. इस तरह के मरीजों को सीधे पीएमसीएच भेज दिया जा रहा है. नतीजा पीएमसीएच व सदर अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सरकारी डॉक्टरों पर लोड बहुत बढ़ गया है.

नूतनडीह के संदिग्ध में नहीं मिला लक्षण : सरायढेला थाना अंतर्गत नूतनडीह मोहल्ले के एक संदिग्ध में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले. गुरुवार की रात सरायढेला पुलिस उसे पकड़कर जांच करवाने ले गयी थी. जांच के बाद केस को निगेटिव बताया गया.

एसएसएलएनटी अस्पताल और रेड क्रॉस सोसाइटी में बनेंगे क्वारंटाइन वार्ड – धनबाद : शहर के जोड़ाफाटक रोड स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल और रेड क्रॉस सोसायटी के भवन में क्वारंटाइन वार्ड तैयार किया जायेगा. इन दोनों में 20-20 बेड होंगे. उपायुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास समेत अन्य अधिकारियों ने इन भवनों का शुक्रवार को निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी स्तर पर चूक नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

कार्यालय से गायब थे कर्मचारी : उपायुक्त ने पहले सीएस ऑफिस का निरीक्षण किया. यहां कई कर्मचारी नहीं मिले, जिस पर उन्होंने आपत्ति व्यक्ति की. कहा कार्यालय समय में सभी लोग मौजूद रहे. उन्होंने सीएस डॉ गोपाल दास से कोरोना वायरस से जुड़े जरूरी संसाधनों की जानकारी ली.

एसएसएलएनटी अस्पताल पहुंचे : सालों पहले बंद हो चुके लक्ष्मी नारायण अस्पताल में फिलहाल सिर्फ ओपीडी चलती है. अस्पताल खाली ही रहता है. उपायुक्त ने वार्ड का जायजा लेने के बाद 20 बेड लगा कर क्वारंटाइन वार्ड बनाने को कहा. इसके बाद रेड क्रॉस सोसायटी पहुंचे और वहां का भी जायजा लिया. बताया गया कि यहां भी 20 बेड का वार्ड तैयार हो सकता है. इसके अलावा सदर अस्पताल का भी जायजा लिया गया. उपायुक्त ने वार्ड तैयार करने के लिए जो भी जरूरी सामान की जरूरत है, उसे पूरा करने को कहा, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें