रांची : कोई ट्वीट के माध्यम से मदद की अपील कर रहा है, तो कोई कंट्रोल रूम के माध्यम से. कंट्रोल रूम 181 लगातार मजदूरों से समन्वय बना रहा है. जो सूचना आ रही है उस पर तत्काल संबंधित राज्य सरकारों से मदद का आग्रह कर रहे हैं. वहीं कंट्रोल रूम के माध्यम से भी संबंधित राज्य सरकारों से बात कर मदद पहुंचायी जा रही है. दूसरी ओर दूसरे राज्य की सरकारें भी लगातार मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है.
कंट्रोल रूम में चार दिनों में दो हजार से अधिक कॉल : राज्य नियंत्रण कक्ष 181 में पिछले चार दिनों में दो हजार से अधिक कॉल आ चुके हैं. इसमें 60 प्रतिशत कॉल दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की है. जिसकी जानकारी तत्काल मुख्यमंत्री को दी जाती है. और उसके अनुरूप दूसरे राज्यों के अधिकारियों से भी बात की जाती है. हालांकि सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी समस्या की वजह से शुक्रवार के कॉल की गणना नहीं की जा सकी है. पर बताया गया कि गुरुवार की तरह इस दिन भी लगभग 500 से अधिक कॉल आये हैं. जिसे सीएम को ट्वीट कर बताया गया और सीएम ने तत्काल संबंधित राज्य के सरकारों से बात की.
सीपी ने वेल्लोर में फंसे लोगों की मदद की अपील की : पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री से सीएमसी वेल्लोर में फंसे रांची व राज्य के अन्य हिस्सों के लोगों की मदद करने का आग्रह किया. सीएम ने तमिलनाडू के मुख्यमंत्री से उनकी मदद का आग्रह किया है. दिल्ली में फंसे मजदूरों ने गुहार लगायी तो दिल्ली के विधायक सोमनाथ भारती उनकी मदद करने पहुंच गये. उन्होंने सीएम को ट्वीट कर कहा भी कि मेरे क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा सो रहा है, तो मन अशांत हो गया. खोज कर उन तक मदद पहुंचायी. सीएम ने सोमनाथ भारती का आभार जताया और कहा कि इस कार्य के लिए वह ऋणी रहेंगे.
केरल में 700 मजदूर फंसे
केरल के त्रिवेंद्रम में लॉकडाउन की वजह से राजमहाल अनुमंडल के 700 मजदूर फंसे हुए हैं. वे भूखे-प्यासे हैं. विधायक अनंत ओझा ने यह जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम को तत्काल मजदूरों से संपर्क कर मदद पहुंचवाने का निर्देश दिया.इसी तरह गिरिडीह के 24 मजदूर कर्नाटक में फंसे हुए हैं. सीएम ने इसके लिए भी कंट्रोल रूम 181 को निर्देश दिया. धनवार के 13 मजदूर भी हैदराबाद में फंसे हैं और गुहार लगायी है.
5000 मजदूर तेलंगाना में
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जानकारी दी कि गढ़वा सहित पूरे राज्य के करीब पांच हजार मजदूर तेलंगना में फंसे हुए हैं. सीएम श्री सोरेन ने तेलंगना के के मुख्यमंत्री से मजदूरों की मदद करने का आग्रह किया है. इस पर तेलंगना के सीएम ने चिंता न करने की बात कही है.
ओड़िशा से पैदल चल कर लातेहार पहुंच गये
ओड़िशा के झारसुगड़ा से कुछ मजदूर पैदल ही चल कर लातेहार पहुंच गये. उन्हें गढ़वा जाना था. सीएम को सूचना मिली तो तुरंत लातेहार डीसी को निर्देश दिया. इसके बाद करीब पांच की संख्या में पहुंचे मजदूरों को घर तक वाहन से भिजवाया गया. उनका मेडिकल भी कराया गया. इसी तरह वाराणसी में पाकुड़ जिला के 13 मजदूर फंसे हुए हैं. सीएम ने पाकुड़ डीसी को तत्काल मदद करवाने का निर्देश दिया.
झारखंड का हर व्यक्ति हमारा अपना : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम हेमंत सोरेन से कहा है कि दिल्ली में रहने वाला झारखंड का एक-एक व्यक्ति हमारा अपना है. आप उनकी बिलकुल चिंता मत कीजिये.