19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus relief: ‘बाहुबली’ प्रभास ने कोरोना से लड़ने के लिए दिये 4 करोड़, इन सितारों ने भी बढ़ाया हाथ

Prabhas donates 4 crore : 'बाहुबली' स्‍टार प्रभास, ऋतिक रोशन, महेश बाबू और कपिल शर्मा समेत कई अन्य हस्तियां कोरोना वायरस से पैदा हुई संकट की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. अब प्रभास ने 4 करोड़ रुपये दान किये हैं.

मुंबई : ‘बाहुबली’ स्‍टार प्रभास, ऋतिक रोशन, महेश बाबू और कपिल शर्मा समेत कई अन्य हस्तियां कोरोना वायरस से पैदा हुई संकट की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. अब प्रभास ने 4 करोड़ रुपये दान किये हैं. इसमें से 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष को दिए जा रहे हैं जबकि 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है.

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत मदद करने वाले पहले अभिनेता हैं. उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दिए. पवन कल्याण, राम चरण समेत कई अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मी हस्तियों ने भी आर्थिक मदद की घोषणा की है.

बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और हास्य कलाकार कपिल शर्मा भी राहत कार्य के लिए आगे आए हैं. ‘वॉर’ अभिनेता रोशन ने बीएमसी कर्मियों के लिए मास्क भी खरीदे हैं. अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘ ऐसी कठिन घड़ी में हमें समाज और उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर वह काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं. मैंने एन-95 और एफएफपी3 मास्क बीएमसी कर्मियों और अन्य देखरेख करने वाले लोगों के लिए खरीदे हैं.”

वहीं हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये की राशि देने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह समय उन लोगों के साथ खड़े होने का है जिन्हें हमारी जरूरत है. कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख की सहयोग राशि प्रदान कर रहा हूं. सभी से आग्रह है कि घर पर रहिये, सलामत रहिये, जयहिंद.’

वहीं, महेश बाबू ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि दी है. कल्याण ने भी ट्वीट करके कहा है कि वह प्रधानमंत्री राहत कोष में भी एक करोड़ रुपये देंगे. वहीं राम चरण ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय और तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश की सरकारों को 70 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

इनके अलावा भी कई हस्तियां दिहाड़ी मजदूरों को मदद देने के लिए आगे आई हैं. इनमें करण जौहर, आयुष्मान खुराना, नीतेश तिवारी, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, दीया मिर्जा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें