पटना : राजधानी पटना के आइजीआइएमएस अस्पताल में अब 100 बेडों का आइसोलेशन वार्ड होगा. पूर्व में यह 20 बेड का था. कोरोना संदिग्धों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाया गया है. नयी व्यवस्था के तहत यहां आइसोलेशन वार्ड अब मेडिसिन वार्ड में होगा. पूर्व में यह पावर ग्रिड की ओर से परिजनों के लिये बनाये गये विश्राम गृह में चल रहा था. ऐसे में अगर पूर्व के आइसोलेशन वार्ड का विस्तार किया जाता, तो दूसरे मरीजों के परिजनों को ठहरने में परेशानी हो सकती थी. अभी मेडिसिन वार्ड खाली चल रहा था, इसलिए 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड इसमें बनाया गया है.
यहां शुरू हो चुकी है कोरोना की जांच
आइजीआइएमएस में कोरोना संक्रमण की जांच मंगलवार से ही शुरू हो चुकी है. इसकी लैब में फिलहाल आइजीआइएमएस में आने वाले मरीजों की ही जांच हो रही है. इसके साथ ही यहां डेंटल ओपीडी बिल्डिंग में फ्लू कॉर्नर बनाया गया है. कोरोना की आशंका लेकर आने वाले मरीज यहीं पर डाक्टर से मिल सकते हैं. डाक्टर लिखेंगे तभी मरीज की कोरोना जांच होगी.
पटना जिला में किराना व अन्य दुकानें बाजार में सुबह छह बजे से लेकर छह बजे शाम तक ही खुलेंगी. हालांकि दवा दुकान 24 घंटे खुली रहेगी. इसके साथ ही आवश्यक वस्तु से संबंधित सामानों की गाड़ियों का परिचालन शाम छह बजे के बाद भी जारी रहेगा.