11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में मोबाइल वैन से सब्जियों की होगी होम डिलिवरी, “20 लगेंगे, ऑर्डर करने के पांच घंटे के अंदर होगी डिलिवरी

जमशेदपुर : लॉकडाउन में दुकान-बाजारों में भीड़ नहीं लगे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा राशन एवं अन्य जरूरी सामान के बाद हरी सब्जियों के होम डिलिवरी की व्यवस्था की गयी है. फोन कॉल, मैसेज पर होम डिलिवरी के अॉर्डर लिये जायेंगे अौर 20 रुपये डिलिवरी चार्ज पर उचित मूल्य पर सब्जियों की होम डिलिवरी होगी. यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू होगी.

जमशेदपुर : लॉकडाउन में दुकान-बाजारों में भीड़ नहीं लगे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा राशन एवं अन्य जरूरी सामान के बाद हरी सब्जियों के होम डिलिवरी की व्यवस्था की गयी है. फोन कॉल, मैसेज पर होम डिलिवरी के अॉर्डर लिये जायेंगे अौर 20 रुपये डिलिवरी चार्ज पर उचित मूल्य पर सब्जियों की होम डिलिवरी होगी. यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू होगी.

इस संबंध में एसडीअो चंदन कुमार द्वारा निर्देश जारी किया गया है. एसडीअो ने कहा है कि बाजारों में कालाबाजारी न हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति के सहयोग से लोगों को फ्रेश सब्जी आपूर्ति करने के लिए लाइसेंसी अॉल सीजन फॉर्म फ्रेश द्वारा पहल किया गया है. शुक्रवार के पूर्वाह्न से मोबाइल/दूरभाष, मैसेज पर अॉर्डर देने पर पांच घंटे के अंदर जमशेदपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर सामान की होम डिलिवरी मोबाइल वेजिटेबल वैन/ मोटर साइकिल द्वारा की जायेगी.

साथ ही अॉल सीजन फॉर्म फ्रेश द्वारा इस बात की सहमति दी गयी है कि उनके द्वारा नो प्रॉफिट-नो लॉस पर कार्य किया जायेगा. अॉर्डर मिलने पर फ्रेश वेजिटेबल घर-घर आपूर्ति करने के लिए 20 रुपये डिलिवरी चार्ज लिया जायेगा. प्रति अॉर्डर 200 रुपये कम से कम होना चाहिये. सब्जी का रेट प्रत्येक दिन के लिए एजेंसी के फेसबुक पेज अौर वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा.

अॉर्डर के लिए फोन, वाट्सअप, मैसेज फोन नंबर 9934868425 अौर 9031776552 पर किया जा सकता है. सुबह आठ बजे से रात्रि दस बजे तक सामानों की आपूर्ति होगी. अॉल सीजन फॉर्म फ्रेश.कॉम पर भी ताजी सब्जियों का रेट प्रकाशित किया जायेगा जिसे लोग वाट्सअप, ट्विटर, मैसेज पर देखा जा सकता है. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी मोबाइल वैन अौर आउट लेट लगा कर उचित मूल्य पर हरी सब्जी आपूर्ति की जायेगी.

सब्जियों के दर

टमाटर 18 रुपये

कद्दू 20 रुपये

खीरा 15 रुपये

भिंडी 40 रुपये

बैगन 15 रुपये

फूल गोभी 15 रुपये पीस

करैला 30 रुपये

नेनुआ 60 रुपये

सहजन (मूनगा) 70 रुपये

प्रति किलो की दर

सीतारामडेरा में अनाज वितरित : लाॅकडाउन को लेकर सीतारामडेरा में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बप्पा मजूमदार के नेतृत्व में लोगों के बीच अनाज वितरित किया गया. इस दौरान सक्षम व समाजसेवियों से अपील की गयी कि वे अपने स्तर से जितना हो सके लोगों को सहयोग करें.

दूध की दिक्कत नहीं, होगी होम डिलिवरी : एसडीओ

जमशेदपुर. एसडीअो चंदन कुमार ने दूध की होम डिलिवरी की व्यवस्था करने की सूचना दी है. यह व्यवस्था सुबह 8 से 11 अौर शाम में 5 से 8 बजे तक रहेगी. होम डिलिवरी के लिए मोबाइल नंबर 9234953276, 9021329091, 9013949456, 9279541231 पर संपर्क या वाट्सएप पर मैसेज किया जा सकता है. इसमें कोई डिलिवरी चार्ज नहीं लगेगा. दूध 50 रुपये प्रति लीटर तथा पनीर 360 रुपये प्रति किलो उपलब्ध होगा. न्यूनतम एक लीटर दूध का अॉर्डर होम डिलिवरी के लिए देना होगा.

सुधा : इंचार्ज- 9473199953, परसुडीह, साकची व बिष्टुपुर- 9473199947. जुगसलाई, मानगो, डिमना रोड, पुरुलिया रोड- 9473199948. कदमा, सोनारी, गोविंदपुर, राहरगोड़ा, बारीडीह व मानगो ओल्ड- 9471002604. टेल्को, भालूबासा व बर्मामाइंस- 9473199949.

ओसम : 9934998000, 6204753388.

मेधा : साकची, बर्मामाइंस, बिष्टुपुर व परसुडीह- 9970166249. टेल्को, गोविंदपुर, बारीडीह व जुगसलाई- 7360035220. सोनारी व कदमा- 8010228867. मानगो व डिमना : 7544003445.

टेल्को : घर-घर पहुंचा रहे ऑटो से सब्जी

जमशेदपुर. कोरोना के संक्रमण से घरों में रहने को मजबूर लोगों को जरूरी सामान पहुंचने की पहल की गयी है. सब्जी विक्रेता व गोलगप्पा, चाट पकौड़ी अन्य ठेला खोमचा पर आश्रित लोगों के सामने वर्तमान में आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. टेल्काे कॉलोनी, प्रकाशनगर क्षेत्र में ऑटो के माध्यम से घर-घर सब्जी पहुंचायी जा रही है.

गोलगप्पा बेच कर घर चलाने वाले नागेंद्र गुप्ता, अजय मेहता और राजेश साव कमाई के साथ दूसरे की सुविधाओं का भी ख्याल रख रहे. ये लोग ऑटो से सब्जी बेचने पहुंच रहे है. उचित मूल्य पर सब्जी देकर कालाबाजारी को भी संदेश दे रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा. इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.

मजदूरों के लिए खुलेगी कैंटीन, ~5 में मिलेगा खाना

जमशेदपुर. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन मानगो चौक, साकची टेंपो, सोनारी झाबरी बस्ती में शुक्रवार से मुख्यमंत्री कैंटीन चालू करेगा. कैंटीन में पांच रुपये में पैकेट में खाना मिलेगा. राशन, हरी सब्जी के बाद जिला प्रशासन दूध व दवा की भी होम डिलिवरी करेगा. इसके लिए डिलिवरी चार्ज लिया जायेगा. सेनिटाइजर भी देने की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें