राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव एवं सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा आकर परिसदन भवन में जिले के उपायुक्त आकांक्षा रंजन से लोहरदगा में कोरोनावायरस से बचने के उपायों पर प्रशासन द्वारा बरती जा रही है सावधानियों पर चर्चा की. उन्होंने पूछा कि जिला प्रशासन के द्वारा अब तक इस संबंध में क्या-क्या कार्रवाई की गयी है. उपायुक्त ने बताया कि लोहरदगा जिला में लॉकडाउन पूरी तरह सफल है और लोगों को घरों में रहने की बात कही जा रही है.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. जो लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और घरों में रहने को भी कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि आपूर्ति पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एलपीजी की आपूर्ति होम डिलिवरी के माध्यम से करायी जा रही है. वहीं, खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति की भी व्यवस्था दुरुस्त है.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो उन्हें तत्काल सूचित किया जाए, ताकि वह किसी भी समस्या का निदान कर सकें. इधर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राज्यवासियों को सुरक्षित रखना सबों का कर्तव्य है. जिला प्रशासन को यदि किसी तरह की जरूरत महसूस हो तो उन्हें तत्काल सूचित करें. धीरज प्रसाद साहू ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर भी चर्चा की.
उन्होंने सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार एवं डॉ शंभू नाथ चौधरी को मास्क उपलब्ध कराया और कहा कि इसका वितरण जरूरतमंदों के बीच करें. वह कल रांची से मंगवाकर भारी मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल उन्हें सूचित करें. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ ज्योति कुमारी झा भी मौजूद थी.