16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका गांधी का ट्वीट- ‘कल ही मां का फोन आ गया था…’ बॉलीवुड प्रोड्यूसर का जवाब- ‘आपकी मां ने आपको गलत कहा…’

priyanka gandhi- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नवरात्रि और नवरोज पर बधाई दी. प्रियंका के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पूरा देश कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) कर दिया गया है. सरकार लोगों से घरों में रहने और बाहर न निकलने की अपील कर रही है. इस बीच लोग नवरात्रि, हिंदू नववर्ष, गुडी पडवा और नवरोज की बधाई सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को दे रहे है. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने नवरात्रि (Navratri) और नवरोज पर बधाई दी. प्रियंका के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर लिखा, कल ही मां का फोन आ गया था कि नवरोज की थाली मत भूलना और मीठे चावल भी बना देना! मेरे सभी कश्मीरी भाइयों और बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. देश और दुनिया बहुत कठिन दौर से गुजर रही है. मेरी प्रार्थना है कि सब स्वस्थ और सुरक्षित रहें. मुस्कुराते रहिए, हर सवेरा एक नया सवेरा है.’

इस ट्वीट के बाद अशोक पंडित ने लिखा, ‘प्रियंका जी आपकी मां ने आपको गलत कहा है! हमारे इस नए साल को नवरेह कहते हैं नवरोज नहीं! दूसरा हम आज के दिन मीठा चावल नहीं बनाते! नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी का ट्वीट पढ़ लीजिए समझ आ जाएगा!’ सोशल मीडिया पर अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले अशोक पंडित ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के खत्म होने पर भी ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, पनौती हटी! ग्रहण हटा! जहर हटा! देश के दुश्मन हटे! अब कोरोनावायरस भी हटेगा !

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें