12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 सम्मेलन: कोरोना के खिलाफ जंग को वैश्विक लड़ाई में बदलने का आह्वान करेंगे पीएम मोदी

जी-20 देशों का आपातकालीन शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो गया. कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई शीर्ष नेता इस महामारी से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

जी-20 देशों का आपातकालीन शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो गया. कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई शीर्ष नेता इस महामारी से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे. अमेरिका के कई सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जी-20 देशों की आपात बैठक में भाग लेते हुए कोरोना वायरस महामारी से निपटने में विश्व के साथ समन्वय करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा. सऊदी अरब के शाह सलमान जी- 20 नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने पर चर्चा की जाएगी.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से 21,290 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जी- 20 की अध्यक्षता संभाल रहे सऊदी अरब ने आलोचनाओं के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक करने का गत सप्ताह आह्वान किया था. आलोचना की जा रही है कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का शक्तिशाली समूह वैश्विक संकट से निपटने में सुस्त रहा है. पत्र में सीनेटरों ने ट्रम्प से कोविड-19 महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समन्वय लागू करने के लिए आपात बैठक में विश्व नेताओं के साथ मिलकर काम करने को कहा. सीनेटर बॉब मेनेंदेज, पैट्रिक लीह ने ट्रम्प से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अमेरिका और उसके साझेदार इस संकट को खत्म करने के लिए काम कर रहे वैश्विक स्वास्थ्य और वित्त संस्थानों को मजबूत राजनीतिक और वित्तीय सहयोग मुहैया कराएं. व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा कि वह जी-20 नेताओं की वीडियो कांफ्रेंस को लेकर उत्साहित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें