17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : होम डिलीवरी सेवा के बाद रांची जिला प्रशासन की एक और पहल, मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की शुरुआत

उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे के निदेशानुसार होम डिलीवरी की सेवा शुरू करने के बाद जिला प्रशासन की ओर से एक और पहल की गई है. जिला प्रशासन रांची द्वारा मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन शुरु किया गया है. जिसमें आप दोपहर 12ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

रांची : नोवेल कोरोना वायरस के संभावित बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रांची जिले में लॉक डाउन जारी है, रांची जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, जिससे जिलेवासियों की परेशानी कम हो सके. उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे के निदेशानुसार होम डिलीवरी की सेवा शुरू करने के बाद जिला प्रशासन की ओर से एक और पहल की गई है. जिला प्रशासन रांची द्वारा मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन शुरु किया गया है. जिसमें आप दोपहर 12ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन के लिए दो नंबर जारी किए गए हैं

ये नंबर हैं 9801114493 और 98801133966

उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे ने कहा कि जिला प्रशासन रांची उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जिन्हें मदद की ज़रूरत है. हमने लोगों की परेशानियों को समझने और उनकी मदद करने के लिए “मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन“ लॉन्च किया है. आप हेल्पलाइन नंबरों पर हर दिन दोपहर 12ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक फोन कर सहायता ले सकते हैं. हम जरूरत के समय में आपकी मदद के लिए आपके साथ खड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें