कोरोना से लोगों को बचाने के लिए भारत पूरी तरह लॉकडाउन किया जा चुका है. सरकार इससे संबंधित जो भी कदम हो, उठा रही हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी तक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है. उनके लिए हम एक खबर लेकर आए जो उन्हें जानना बेहद जरूरी है.
दरअसल, विशेषज्ञों की मानें तो अभी भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्टेज है. जबकि, तीसरा स्टेज काफी खतरनाक हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस स्टेज में वायरस हवा से भी संक्रमित कर सकता है.
वहीं, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट करके बताया है कि कोरोना का संक्रमण मक्खी से भी फैल सकता है. तो जानें क्या सच में कोरोना मक्खी से फैल सकता है कोरोना?
T 3481 – A study in the @TheLancet shows that coronavirus lingers on human excreta much longer than in respiratory samples.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 25, 2020
Come on India, we are going to fight this!
Use your toilet: हर कोई, हर रोज़, हमेशा । Darwaza Band toh Beemari Band! @swachhbharat @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/VSMUHdjXKG
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने चीन की एक सप्ताहिक मैगजीन ”The Lancet” की जानकारी को शेयर करके कहा है कि कोरोना का संक्रमण मक्खी से भी फैल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो देश के लिए एक नया खतरा सामने उभर कर सामने आ जायेगा. इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रीट्वीट किया है.
Queen Bee phenomenon: a consequence of the hive
— The Lancet (@TheLancet) March 20, 2020
The latest Penumbra column by @arghavan_salles & @choo_ekhttps://t.co/VNgLMsrVos pic.twitter.com/qWCOOXBYZl
इस वीडियो में अमिताभ ने बताया है कि चीनी विशेषज्ञों की मानें तो अगर संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो जाए तो उसके मल में कोरोना का वायरस कई दिनों तक जिंदा रह सकता है. जिससे मक्खी द्वारा यह संक्रमण दूसरों को भी फैल सकता है. उन्होंने आगे बताया है कि वही मक्खी अगर फल-सब्जी पर बैठ जाए तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा.
अत: देश को अभी जनआंदोलन की जरूरत है. एक ऐसे आंदोलन की जरूरत जैसे देश की जनता स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया और स्वच्छता को लेकर लोग देशभर में जागरूक होने लगे. इससे पहले भी हमने 2 बूंद जिंदगी की अभियान के जरीये पूरे देश से पोलियो का नामो निशान मिटा दिया. इसी तरह हम कोरोना से भी जंग जीत सकते हैं.
– पहला यह कि हम अपने शौचालयों का ही उपयोग करें और कभी भी खुले में शौच न जाएं
– दूसरा यह कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें. यह बेहद जरूरी है
– और तीसरा काम है कि हम दिन में अनेक बार कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोते रहे और हाथों को नाक, आंख, मुंह पर स्पर्श न करें
उन्होंने लोगों को जागरूकर करते हुए ये भी कहा कि दरवाज बंद तो बीमारी बंद.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.