रांची : लॉकडाउन के बावजूद राजधानी की सड़कों पर वाहन में सवारी ले जाने की सूचना पर बुधवार की सुबह ट्रैफिक एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सड़क पर जांच करने निकले. इस दौरान उन्होंने एजी मोड़ के समीप सवार ले जाने के आरोप में एक वाहन को पकड़ा. वहीं दूसरी ओर दूसरा वाहन उन्होंने सुजाता चौक के समीप पकड़ा. पकड़े जाने के बाद जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई लिए उन्होंने वाहन चालक और वाहन दोनों को थाना को सौंप दिया. इधर एसपी की जांच और छापेमारी की सूचना मिलने के बाद विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस ने भी आम लोगों को समझाने के लिए सख्ती दिखानी शुरू कर दी.
डोरंडा के परसटोली में कुछ युवक सड़क के किनारे अड्डाबाजी कर रहे थे. वहीं एक युवक स्कूटी से एक बच्चे को लेकर कहीं जा रहा था. एेसे लोगों पर पुलिस ने डंडे बरसाये. अल्बर्ट एक्का चौक के समीप पुलिस ने बिना किसी काम के वाहन लेकर युवकों को कान पकड़ कर उठक-बैठक भी करवाया. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला में खड़े लोगों पर डंडे बरसाये. इसी तरह लालपुर चौक पर बिना किसी कारण हाथ में बोतल लेकर जा रहे कुछ युवकों को पुलिस ने लाठी लेकर खदेड़ा.
वहीं दूसरी ओर शाम के वक्त धोबीघाट के पास अड्डाबाजी कर रहे कुछ युवकों को खदेड़ा भी गया. भागने के दौरान एक युवक कहने लगा कि वह बोतल लेकर पेट्रोल पंप तेल लेने जा रहा. इसी तरह सदर थाना के समीप अड्डाबाजी कर रहे युवकों पर पुलिस ने डंडे बरसाये. वाहन चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने रोक- कर वाहन चालकों से उनके घर से बाहर निकलने का कारण पूछा. इस दौरान युवकों ने कई तरह- तरह के बहाने भी किये.
जेल चौक के पास चेकिंग के लिए रोके जाने पर बाइक सवार एक युवक कहने लगा कि वह दवा लेने निकला है. चेकिंग के दौरान कुछ सरकारी कर्मी भी रोके गये. लेकिन उनके पास पहचान पत्र नहीं होने की वजह से उन्हें कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में अपना पूरा परिचय देने के बाद काम के निकल गये. ट्रैफिक एसएसपी ने पोस्ट पर तैनात पुलिस अफसरों को सख्ती से वाहन जांच का आदेश भी दिया है.
डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने का दिया आदेश
किशोर गंज चौक पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम के नेतृत्व में कोतवाली व सुखदेवनगर थाना के पुलिसकर्मियों ने बेवजह रोड पर निकलनेवाले लोगों की जांच की. डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने का आदेश दिया. सख्ती बरतने पर कई वाहन चालक जिधर से आ रहे थे, वापस लौट गये. डीएसपी ने आदेश दिया था कि जो लोग नहीं मानते हैं, उनकी पिटाई करने से न हिचकें, लेकिन किसी को हाथ नहीं लगाना है. हाथ लगाने से संक्रमण फैलने का डर है. रात सात बजे से साढ़े आठ बजे तक डीएसपी वहां जांच में लगे रहे.
कांके में सड़क पर निकले लोगों को पुलिस ने करायी उठक-बैठक
लाॅक डाउन की घोषणा होने के बाद कांके के लोग राशन दुकानों में खरीदारी करने निकल पड़े थे. वहीं बीएयू परिसर के वेटनरी काॅलेज के पास साप्ताहिक बाजार में सुबह सात बजे ही लोग जुटने लगे. भीड़ बढ़ गयी. हालांकि पुलिस प्रशासन ने 10 बजे तक वहां से भीड़ को हटा दिया. वहीं कांके चौक में साप्ताहिक बाजार लगाने को पुलिस ने मना कर दिया. पूरे दिन कांके ब्लाॅक चौक पर भीड़ होने की सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, सीओ अनिल कुमार ने प्रत्येक आने-जाने वालों से पूछताछ की. ट्रिपल सवारों को उठक-बैठक करा कर छोड़ा. कुछेक को पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी.
पुलिस तैनात, बस स्टैंड की सारी गतिविधियां हुई ठप
आइटीआइ बस स्टैंड व इसके आसपास बुधवार को सारी गतिविधियां ठप रही. कतार से बसें खड़ी रहीं. स्टैंड के अंदर भी लोग नहीं दिखे. सारी होटलें भी बंद रहीं. प्रशासन की ओर से यहां पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. स्टैंड के पास बैरिकेडिंग की गयी है. यहां से गुजरनेवाले हर वाहन को रोका कर पूछताछ की जाती रही. आइडी चेक करने के बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत दी गयी. साथ ही सड़क पर निकले लोगों से पुलिसकर्मियों ने घर से बाहर नहीं निकलने को कहा. वहीं इटकी रोड, पंडरा रोड और कटहल मोड़ इलाके में भी इक्का-दुक्का लोग नजर आये.
देवी गैस के कर्मी को पीटा
बरियातू थाना के समीप अपनी ड्यूटी से लौट रहे देवी गैस एजेंसी के कर्मी बिष्णु देव सिंह पर एक पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया. इससे वह घायल हो गया. बाद में देवी गैस एजेंसी के संचालक ने बरियातू थाना प्रभारी को फोन किया तो उन्होंने बिष्णु देव सिंह का इलाज कराया. घटना बुधवार शाम साढ़े सात बजे की है. इस संबंध में बिष्णु देव सिंह ने बताया कि वह गैस एजेंसी का ड्रेस पहने हुए था और पुलिसकर्मियों को बताया कि वह ड्यूटी से लौट रहा है,लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माना और डंडा चला दिया. इससे उसके हाथ में चोट लगी है. इधर देवी गैस के संचालक का कहना है कि हमलोगों के साथ भी पुलिस ऐसा बर्ताव करेगी तो हम जनता की सेवा कैसे कर सकेंगे.
रांची में पुलिस ने 14.90 लाख रुपये का काटा चालान
रांची . राजधानी के विभिन्न इलाके में बुधवार को पूर्ण लॉकडाउन के बाद भी लोग नहीं मान रहे थे. कई इलाकों में पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी. कई लोग पूछने पर कभी सब्जी खरीदने तो कभी राशन खरीदने की बात कर रहे है. बहाना बनाने वालें लोगों को पुलिस वापस लौटा दे रही है. बुधवार को कुल 14.90 लाख चालान काटा गया.
इस प्रकार रविवार से अब तक चार दिनों में कुल 45.18 लाख का चालान काटा गया.मेन रोड, बरियातू रोड, करमटोली चौक, रिम्स से कोकर की ओर जाने वाला टुंकी टोली रोड सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां गैर जरूरी कार्य के लिए लोग दो पहिया वाहनों पर घूमते दिखे. मेडिकल चौक पर एक दोपहिया वाहन चालक से जब वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कारण जानना चाह तो वह उनसे बहस करने लगा. ट्रैफिक पुलिस ने जब उसके वाहन की कागजात की जांच की तो उसके पास डीएल व इंश्योरेंस के कागजात नहीं मिले. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान काटा.
मेसरा में पुलिस ने सब्जी दुकानदारों को खदेड़ा
बीआइटी चौक पर स्थानीय हाट में बुधवार को सुबह पांच बजे ही दुकानदार आ गये. सूचना मिलने पर बीआइटी पुलिस ने उन्हें खदेड़ा, पर वे काजू बागान, लीची बागान व अन्य स्थानों पर दुकान लगा लिये. यहां पुलिस उन पर कड़ी नजर रखे हुई थी. दूसरी ओर सुलो चौक नेवरी में वॉलीबाॅल खेल रहे लोगों को भी पुलिस ने खदेड़ा. थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार लोगों को पहले समझाया फिर नहीं मानने की स्थिति में सख्ती से पेश आये.