11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : सामाजिक मेलजोल से दूरी का केरल का तरीका- शशि थरूर

कोरोना वायरस से बचाव के मंत्र सामाजिक मेलजोल से दूरी को अमल में लाने के लिए केरल में एक दुकानदार ने अनूठा तरीका निकाला है. यह दुकानदार ग्राहकों को एक पाइप के जरिए करीब एक हाथ की दूरी से सामान दे रहा है.

तिरुवनंतपुरम : कोरोना वायरस से बचाव के मंत्र सामाजिक मेलजोल से दूरी को अमल में लाने के लिए केरल में एक दुकानदार ने अनूठा तरीका निकाला है. यह दुकानदार ग्राहकों को एक पाइप के जरिए करीब एक हाथ की दूरी से सामान दे रहा है.

केरल में कोरोना वायरस के अब तक 105 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि राशन दुकानदार पीवीसी से बने एक चौड़े पाइप के जरिए महिला ग्राहक के थैले में अन्न डाल रहा है.

इस पाइप को एक मेज़ से बांधा गया गया है. इस फोटो को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया है और साथ में लिखा है, “जरूरी सामान खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्राहक के बीच भौतिक दूरी पर किस तरह अमल किया जाए. केरल का तरीका” राज्य की सरकारी शराब की दुकानों पर भी लोग कतार में एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर खड़े देखे जा रहे हैं

पाइप से राशन देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस तरीके की जमकर तारीफ कर रहे है और शेयर कर लोगों को जागरूक भी कर रहे है.

बता दें, देश में अब तक कोरोना के 562 मामले सामने आ चुके है जिसमें 519 भारतीय और 43 विदेशी नागरिक शामिल हैं. वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित 41 लोगों इलाज के बाद घर भेज दिया गया हैं. अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें