20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Online TRP List : ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ ने मारी बाजी, देखें Top-10 लिस्‍ट

Online TRP List : वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरे देशभर में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. सभी लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है. फिल्‍म इंडस्‍ट्री भी लॉकडाउन है. फिल्‍मों और टीवी सीरीयलों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है.

वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरे देशभर में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. सभी लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है. फिल्‍म इंडस्‍ट्री भी लॉकडाउन है. फिल्‍मों और टीवी सीरीयलों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में लोग ऑनलाइन अपने फेवरेट सीरीयल्‍स और फिल्‍में देख रहे हैं. टीआपी लिस्‍ट से प‍ता चलता है कि लोग ऑनलाइन अपने फेवरेट सीरीयल सर्च कर रहे हैं. टीआरपी लिस्‍ट में सीरीयलों को उतार चढ़ाव जारी है. देखे इस हफ्ते की लिस्‍ट…

टॉप 10 की सूची में 21.1 अंकों के साथ ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ नंबर 10 पर काबिज है. लोग जेठालाल और गोकुलधाम सोसाइटी में रहनेवाले सभी की नोंक-झोंक का काफी पसंद कर रहे हैं. यह सबसे लंबा चलनेवाला भारतीय टीवी शो है. यह शो हमेशा ही टीआरपी लिस्‍ट में अपनी जगह बनाता है. ऑनलाइन भी इस शो को सर्च किया जा रहा है.

22.6 अंकों के साथ टीवी का चर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ नौवें स्‍थान पर है. इसे शो पर आनेवाले बॉलीवुड सेलेब्‍स अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्‍से दर्शकों से शेयर करते हैं. साथ ही कपिल शर्मा की टीम अपने अंदाज से मेहमानों को एंटरटेन करती है. दर्शक अक्‍सर पुराने एपिसोड्स भी सर्च करते हैं.

23.0 अंकों के साथ कलर्स टीवी का चर्चित सीरीयल ‘छोटी सरदारनी’ लुढ़ककर 8वें पायदान पर पहुंच गया है. शो में अविनाश रेखी (सरबजीत) और निमरीत कौर (मेहर) लीड रोल में हैं.

टीवी सीरीयल ‘पवित्र भाग्‍य’ 24.5 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है. कुणाल जयसिंह और अनेरी वजानी की नोक-झोंक को लोग ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं. यह शो हाल ही में शुरू हुआ और आगे बढ़ रहा है.

29.7 अंकों के साथ ‘कसौटी जिंदगी के’ छठे पायदान पर है. एरिका फर्नांडीज (प्रेरणा) और पार्थ समथान (अनुराग) के रोमांस के बाद अब दोनों की तकरार भी लोगों को पसंद आ रही है. सीरीयल शुरुआत से टीआरपी लिस्‍ट में अपनी जगह बनाये हुए है.

चर्चित टीवी सीरीयल ‘नागिन 4’ 31.2 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है. निया शर्मा और रश्मि देसाई का नया अवतार लोगों को पसंद आ रहा है.

जेनिफर विगेंट और शिविन नारंग स्‍टारर ‘बेहद 2’ सीरीयल 33.0 अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर है. पिछले शो की तरह यह शो भी लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब साबित हुआ है.

सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाला शो एक दूजे के वास्‍ते सीजन 2, 35.0 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. सुमन और श्रवण की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है.

साहिर शेख और रिया शर्मा स्‍टारर शो ‘ये रिश्‍ते है प्‍यार के’ लोगों की पसंदीदा सीरीयल्‍स में से एक है. मिष्‍टी और अबीर की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है. यह शो 36.3 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है. हालांकि पिछले दिनों यह सीरीयल टीआरपी लिस्‍ट पर पहले स्‍थान पर था.

सभी सीरीयलों को मात देकर ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ 37.8 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) का प्‍यार भरा बंधन लोगों को बांधे रखने में कामयाब साबित हुआ है.

साभार : पिं‍कविला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें