पटना : भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन, मतलब सबकुछ बंद. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. जैसा कि आप जानते हैं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 के पार पहुंच चुकी है. लिहाजा 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. बड़ा सवाल यह है कि आखिर 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान ही क्यों किया गया?
दरअसल, 21 दिनों के लॉकडाउन के पीछे एक लॉजिक है. मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘कोरोना वायरस 14 दिन तक एक्टिव रहता है. जबकि, सात दिनों के अंदर मरीज में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं. इस लिहाज से सात दिनों में पता चल जायेगा कि कौन-कौन कोरोना वायरस से संक्रमित है और कौन-कौन नहीं? अगर किसी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख जायेंगे तो उसे और संपर्क में आने वालों को तुरंत इलाज के लिए आइसोलेशन में रखा जायेगा. इस तरह कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.’
खास बात यह है कि मेडिकल एक्सपर्ट्स ने 21 दिनों के लॉकडाउन का पूरी तरह से समर्थन किया है. क्योंकि, भीड़भाड़ के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है. इससे बचने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है. इसको लेकर ही लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. लॉकडाउन का मुख्य उद्देश्य अगले 21 दिनों के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में रखना है ताकि वायरस को फैलने से खत्म किया जा सके.
बता दें देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. फिलहाल, कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 550 के पार चली गयी है. बड़ी बात यह है कि भारत में कोरोना संक्रमित 46 लोग ठीक भी हो चुके है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल राज्य प्रभावित हैं. महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमण के सौ-सौ से ज्यादा मामले सामने आये हैं. जबकि, दूसरे राज्यों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.
कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा. केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी. आप भी सरकार के फैसले के साथ खड़े रहिये. बेवजह बाहर घूमने से परहेज करिये. 21 दिनों तक घर में रहकर हम देश के साथ ही खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.