14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : लॉक डाउन में नहीं होगी परेशानी, घर-घर में होगी होम डिलिवरी – उपायुक्त

नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने व लोगों को घरों में रहने के दौरान उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा नयी व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है.

नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने व लोगों को घरों में रहने के दौरान उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा नयी व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है. 21 दिनों में जिले के किसी भी व्यक्ति को किसी भी चीज के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, रे ने कहा कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी हो तो वे 104 या 1950 पर अपनी शिकायत रख सकते हैं.

उपायुक्त ने ये भी कहा कि जिले में एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस अभी तक सामने नहीं आया है. प्रशासन द्वारा इसके लिए 20 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है , वही 4000 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में दवाई की कोई किल्लत नहीं होगी इसका पर्याप्त स्टॉक है. श्री रे ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बिग बाजार के साथ एमओयू किया गया है इसके तहत बिग बाजार जरूरत के सामान एमआरपी पर आम लोगों को उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से 10 रुपये में मास्क और 20 रुपये में सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है.

उन्होंने किसी भी अफवाह से बचने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि कोई भी शख्स किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाये. कोई अगर ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हेल्पलाइन नंबर जारी

उपायुक्त ने बताया की जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 104 और 1950 ये दो हेल्पलाइन नंबर हैं. यहां फोन करके कोई भी जानकारी शहरवासी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें