नयी दिल्ली : दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों ने खुद को अपने-अपने घरों में कैद करना शुरू कर दिया है और सोशल डिस्टेंस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है. ऐसा इसलिए कि इसके संक्रमण को रोका जा सके. कोरोना के चलते आइपीएल चल गया है. क्रिकेट के सारे इवेंट बंद है. क्रिकेटर सारे अपने घर में परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेशन पर हैं. महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी भी अपने पति और बेटी जीवा धौनी के साथ घर में ही हैं.
ऐसे में साक्षी धौनी अपने समय का इस्तेमाल कविताएं लिखने के लिए कर रही हैं. ऐसा एक पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है. साक्षी धौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने समय को लेकर इंग्लिश में कुछ लाइन लिखी हैं. साक्षी ने इस कविता में बताया है कि आखिर आप घर में रहकर अपने टाइम को कैसे उपयोग कर सकते हैं.
साक्षी धोनी के इस पोस्ट पर अब लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘भाभी ने बोला है करने का तो करने का.’ एक अन्य ने लिखा, ‘जैसा पति, वैसी बीवी. प्रेरणा देने वाले.’ वहीं उनके इस पोस्ट पर क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है.
जीवा की बढ़ रही लोकप्रियता, साक्षी ने कहा- अब उनके माता-पिता के नाम से जाने जाते हैं
धौनी की पत्नी साक्षी ने अपने इस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक फोटो पोस्ट किया और जो कैप्शन लिखा है कि अब हमें लोग जीवा के पापा और मम्मी के तौर पर जानते हैं. बता दें कि जितना धोनी क्रिकेट फैन्स के बीच पॉपुलर हैं उतना ही पॉपुलर धौनी की बेटी जीवा है. यही कारण है कि साक्षी ने इस फोटो को पोस्ट कर ऐसा कैप्शन लिखा है. साक्षी के द्वारा पोस्ट की गयी इस फोटो पर सिंगर जस्सी गिल ने भी कमेंट किया है. उन्होंने दिल का इमोजी कमेंट में पोस्ट किया है.
इसके साथ-साथ सीएसके ने कमेंट में धौनी और साक्षी को कूलेस्ट पिता और मम्मी करार दिया है. 2010 में धौनी ने साक्षी के साथ शादी की थी. साल 2015 में वर्ल्डकप के दौरान जीवा का जन्म हुआ था. जिस वक्त जीवा का जन्म हुआ था उस समय धौनी वर्ल्डकप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे. साक्षी ने उस दौरान सुरेश रैना के जरिये धौनी को यह मैसेज भेजवाया था कि वो पिता बन गये हैं. उस दौरान धौनी भारत को वर्ल्डकप जीताने के लिए अपना पूरा ध्यान खेल पर लगा रहे थे, इसी कारण वो फोन पर भी बात नहीं कर रहे थे. बेटी के जन्म की बात को सुनकर धौनी काफी खुश भी हुए थे, लेकिन अपने देश की खातिर भारत नहीं लौटे थे.