योगापट्टी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2020 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में कुल 80.44 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. इंटरमीडिएट के तीनों संकायों साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में छात्राओं ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के जारी परीक्षा परिणाम में पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड मच्छर गांव निवासी साक्षी कुमारी 474 अंक लाकर आर्ट्स की स्टेट टॉपर बनी है. साक्षी के पिता चंद्रभूषण प्रसाद किराना दुकानदार हैं, जबकि मां सीमा देवी गृहिणी हैं. साक्षी की तमन्ना आईएएस अधिकारी बनने की है.
रिजल्ट जारी होने के बाद साक्षी को बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा शिक्षक अवधेश शर्मा को दिया है. साक्षी महंत राम रूप गोस्वामी कॉलेज की छात्रा है. साक्षी की उपलब्धि पर पूरे गांव में हर्ष है.