लखनऊ : UP सरकार ने कोरोनावायरस से उपजे संकट के कारण राज्य के सभी जिलों को तीन दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. साथ ही, सभी फैक्ट्री मालिकों से कहा है कि वे इस दौरान किसी भी मजदूर की सैलरी नहीं काटेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार आपके साथ है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों को तीन दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है, अगर जरूरत पड़ी तो, आगे भी बंद किया जायेगा. सीएम ने कहा, ‘राज्य में मास्क की कमी नहीं है, लेकिन वे लोग ही मास्क लगायें जिन्हें जरूरत हो.’
इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए 16 जिलों को लॉकडाउन करने का ऐलान किया था.
शाम में वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस तो रात में पीएम करेंगे संबोधित– कोरोनावायरस को लेकर आज शाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया से बातचीत करेंगे. वित्त मंत्री के इस बातचीत से पहले कयास लगाया जा रहा है कि कोरोना को लेकर उपजे संकट के बीच वे राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो कोरोना को लेकर जरूरी जानकारी साझा करेंगे. पूरा देश आज भी बंद है. 548 जिलों में लॉकडाउन जारी है. सरकार हर किसी से घर में रहने की अपील कर रही है.
अब तक 511 केस– कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या लगातार भारत में बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से पार हो गयी है, जबकि 9 लोगों की अब तक इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं अगर यूपी की बात करें तो यूपी में अब तक 34 लोग इस बीमारी की चपेट में आगये हैं.