मथुरा : कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित सभी मंदिर 31 मार्च तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया, ‘वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर श्रद्धालुओं के हित में यह निर्णय लिया गया है कि परिसर के सभी मंदिर अब 31 मार्च तक आम भक्तों के लिए बंद ही रहेंगे.’
गौरतलब है कि पहले प्रधानमंत्री के आह्वान पर 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान बंद रखने का निर्णय लिया गया था लेकिन बाद में उसे 24 मार्च तक बढ़ा दिया गया था. परंतु, अब तेजी से फैलते कोरोना प्रभाव को देखते हुए जनपद के सभी अन्य मंदिरों के समान ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भी सभी मंदिर 31 मार्च तक पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि ठाकुरजी की पूजा-सेवा पूर्ववत जारी रहेगी.