कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के लोगों से अपील की है कि जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण से मुकाबले के लिए खुद को तैयार करें.सोमवार को “प्रभात खबर” से विशेष बातचीत में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि वह लॉकडाउन में मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित अपने घर पर रहकर समय व्यतीत कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वह कुछ लिखने की कोशिश कर रहे हैं और समय निकाल कर अध्ययन भी कर रहे हैं.श्री विजयवर्गीय ने बताया कि प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ और इस तरह की आपदाएं क्यों हो रही हैं, इस बारे में वह पढ़ रहे हैं. यह पूछने पर कि बंगाल के लोगों से लॉकडाउन के दौरान वह क्या अपील करेंगे? उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षित रहें, कोरोना से लड़ने के लिए खुद को तैयार करें और लड़े.
उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय ट्विटर पर खासा सक्रिय हैं. वह लगातार लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं, इस बारे में ट्विटर के जरिये वीडियो वगैगर साझा करते हैं. एक दिन पहले उन्होंने हनुमान मंदिर के पास से अपना वीडियो साझा किया था. अपने एक ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि अपने परिवार के लोगों के लिए विशेष व्यंजन तैयार कर रहे हैं.