पटना. बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने से हर घर में दहशत का माहौल बन गया है. लोग अपने-अपने घरों में डूबके हुए है. बिहार में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. बिहार में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने अपनी एक माह की सैलरी देने की घोषणा की है. वही, अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड, जांच केंद्र और क्वारेंटाइन के लिये इस्तमाल किये जाने की पेशकश बिहार सरकार से की है. तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में कोरोना वायरस से हुई मौत बहुत ही दुखद है. अब समय आ गया है कि हम सभी को कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को तेज करना होगा. तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की हर सकारात्मक पहल में साथ देने को तैयार हूं, वही किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं करने की अपील की है.
वही तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि देश संकट के बीच गुजर रहा है. इस कठिन घड़ी में सभी राज्यवासियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. बिहार के सभी साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा की जिम्मेदारी लें. आप लोगों से जितना हो उतना ही कर सकें. तेजस्वी यादव ने मास्क, हैंड सैनिटाइजर अपील की है. उन्होंने लिखा है कि हम कोरोना से लड़ेंगे और मिलकर उसे हराएंगे. तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की है हर जीवन की सुरक्षा का जिम्मा लेंगे और इस कठिन घड़ी में जिम्मेदारी से अपना अपना कर्तव्य निभाएंगे. कोरोना से लड़कर उसे हराएंगे. सभी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करेंगे और सजग रहेंगे, सतर्क रहेंगे, मिलकर बिहार को सुरक्षित बनाएंगे.
तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिहार में कोरोना पहुंच गया है. एक युवक की कोरोना वायरस संक्रमित होने के कारण शनिवार की मौत भी हो गयी है. बिहार में कई मामले संदिग्ध भी है. तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से लॉकडाउन के दौरान सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि कम से कम लोग अपने घरों से बाहर निकले. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से कहा है कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी जिम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएंगे. बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का जिम्मा लेंगे. हम सभी को मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ना होगा.