जफर
हुसैनाबाद : झारखंड के पलामू जिला के जपला स्टेशन को 31 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है. कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर 31 मार्च तक भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बंद करने की घोषणा की है. इसके बाद ही स्टेशन को सील कर दिया गया.
कोविड-19 की वजह से ट्रेनों का परिचालन रद्द किये जाने की घोषणा और झारखंड में लॉकडाउन के एलान के बाद आरपीएफ जपला पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने जपला रेलवे स्टेशन को चारों ओर से पूरी तरह बंद करा दिया.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए किसी व्यक्ति के स्टेशन पर आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गयीहै. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था अन्य स्टेशनों पर भी लागू करने की हिदायत दी गयी है. जपला रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म को दोनों ओर से पूरी तरह लॉक कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है. हैदरनगर, कोसियारा, मोहम्मदगंज, कजरात, नावाडीह समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसी ही सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस एक गंभीर संकट है. इस संकट से निबटने में सरकार की मदद करें. जब तक इस वायरस पर काबू नहीं पा लिया जाता, लोग अपने घरों में ही रहें.