14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC का आपने नहीं भरा है अभी तक प्रीमियम तो घबराएं नहीं, 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है समयसीमा

अगर आपने अभी तक LIC का प्रीमियम अभी तक नहीं भरा है, तो आप घबराएं नहीं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक बड़ा फैसला किया है.

मुंबई : अगर आपने अभी तक LIC का प्रीमियम अभी तक नहीं भरा है, तो आप घबराएं नहीं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने उन पॉलिसीधारकों के लिए प्रीमियम भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है, जो वायरस महामारी के चलते प्रीमियम का भुगतान करने में असमर्थ हैं. कंपनी ने प्रीमियम जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी है.

भारतीय जीवनबीमा निगम (LIC) ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर देश में पैदा हुए विषम परिस्थितियों की वजह से एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान में 15 अप्रैल, 2020 तक राहत दी है. यह फैसला उन सभी ग्राहकों के लिए किया गया है, जो किसी वजह से प्रीमियम भुगतान में असमर्थ हैं.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ज्यादातर राज्यों ने जब तक बहुत आवश्यक न हो, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने और यात्रा से परहेज करने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही, देश के 75 जिलों समेत राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, झारखंड और उत्तराखंड में आगामी 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है.

इसके अलावा, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कल यानी रविवार को सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच पूरे देश में ‘जनता कर्फ्यू’ लगा हुआ था. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 400 हो चुकी है और अब तक करीब सात मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें