24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, यात्री ट्रेन सेवाएं 31 मार्च तक बंद

Coronavirus : कोरोना वायरस के बढते खतरे को देखते हुए रविवार को रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है.

Coronavirus : कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढते खतरे को देखते हुए रविवार को रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 31 मार्च तक मालगाड़ी के अलावा कोई भी ट्रेन नहीं चलेंगी. पूरे देश में 31 मार्च तक यात्री रेल सेवाएं पूरी तरह रद्द कर दी गयी हैं. आपको बता दें कि भारत में इस वायरस की चपेट में आकर अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 324 से ज्यादा लोग संक्रमित है.

मुंबई में 63 वर्षीय शख्स ने दम तोड़ा

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 63 साल के बुजुर्ग की कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद रविवार का मौत हुई है. इस शख्स को 19 मार्च को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 19 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराये गये इस मरीज को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग की परेशानी भी थी. यह मुंबई में दूसरी मौत है. गौर हो कि कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही पाये गये हैं.

बिहार में मौत

रविवार को बिहार से बड़ी खबर आयी. पटना एम्स में मुंगेर निवासी एक मरीज, जो किडनी रोग का इलाज कराने आया था. उसकी मौत हो गयी. एम्स के चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध कोरोना मरीज माना था और आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज कर रहे थे. मरीज की मौत के घंटों बाद जब उसकी रिपोर्ट पटना के आरएमआरआई से एम्स पहुंची, तब पता चला कि किडनी रोग ग्रस्त मरीज की मौत कोरोना से ही हुई है.

राजस्थान के बाद पंजाब भी लॉकडाउन

कोरोना वायरस को देखते हुए राजस्थान के बाद पंजाब सरकार ने पूरे सूबे में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है. हालांकि, इस दौरान सब्जी, दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान पंजाब में सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, फैक्ट्री, पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि बंद रहेंगे.

मालगाडियों की आवाजाही जारी रहेगी

रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी.

टिकट का मिलेगा पूरा रिफंड

रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है जिससे यात्रियों की चिंता थोडी कम हुई है. रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें