18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janta Curfew: अपना-अपना घरे भईया डटल रह.. भोजपुरी स्टार निरहुआ का जनता से अपील

dinesh lal yadav nirahua- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोगों से 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने की अपील की है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) लगाने की अपील की है. ऐसे में अब भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोगों से ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने की अपील की है. निरहुआ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.

निरहुआ ने एक टिकटॉक विडियो बनाया है. इस विडियो को उन्होंने अपने इंस्टा पर भी शेयर किया है. इस टिकटॉक विडियो के लिए अपने ही एक पुराने गाने ‘निरहुआ सटल रहे’ को चुना है. इसी गाने के तर्ज पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए निरहुआ ने एक नया गाना अपने फैंस को दिया है. इस गाने के जरिये उन्होंने सभी से अपील की है कि वे अपने घर में रहें.

निरहुआ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. निरहुआ अपने अंदाज में गाते हैं, आज घरे में खईय- नहईय…कहीं बाहरा न घूमे तू जइह….9 बजे राती ले सबसे कटल रह…अपना-अपना घरे भईया डटल रह…

इससे पहले भी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, यह कर्फ्यू नहीं बल्कि केअर फॉर यू है. ऐसे में हम सब लोगों को मिलकर इसे सफल बनाना है.

View this post on Instagram

#supportjanatacurfew #indiafightscorona

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

वहीं, पीएम मोदी के इस मुहिम पर कई बॉलीवुड सितारों ने उनका साथ दिया है. सबने अपने-अपने तरीके से लोगों और फैंस को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताये है. हाल ही में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक कर रहे है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि, ‘बस में, ट्रेन में मार्केट में, हर जगह तो काहे को पंगे ले रहे हो बाहर जाने के लिए. ये कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं है भाई. ये बड़ा सीरियस मामला है. ये सब बंद करो, मास्क पहनो, सुरक्षित रखो अपने आपको, हाथ धो, साफ-सुथरे रहो, लोगों से दूर रहो, ये सब करने में क्या दिक्कत है आपको? अगर किसी की जान बच रही है, सैंकड़ों जानें बच रही हैं. आपकी जान बच रही है तो क्यों नहीं कर रहे हो आप. करो यार. ये जिंदगी का सवाल है. प्लीज, ये मेरी दरख्वास्त है. थैंक्यू’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें