जमशेदपुर : अगर जरूरी नहीं हो तो 22 मार्च (रविवार) को घर से बाहर न निकलें. जनता कर्फ्यू का समर्थन करें, ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके. एसएसपी अनूप बिरथरे ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए अपील की है कि सामाजिक कार्यक्रमों से परहेज करे. लोगों से भी अनावश्यक रूप से नहीं मिले. प्रधानमंत्री ने रविवार को जनता कर्फ्यू का एलान किया है, इसका पालन करें. कर्फ्यू के दौरान जो भी आवश्यक सेवा से जुड़े हैं वह अपनी ड्यूटी करेंगे. लोगों की मदद करने के लिए पुलिस हर दिन की तरह काम करेगी. सड़क पर अगर लोगों को कोई जरूरत पड़ती है तो उसके लिए पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.
पुलिस विभाग ने सिविल सर्जन और अन्य जिला के पदाधिकारियों के साथ मिल कर कई बैठक की है. जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के बारे में कई उपाय बताये गये. जिला प्रशासन की ओर से कई जागरूकता पर्चा भी जारी किया गया है. जिसमें कोरोना वायरस से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गयी है. पुलिस विभाग के साथ भी जागरूकता को लेकर बैठक की गयी है. सभी थाना और पुलिस बैरक में पोस्टर भी चिपकाये गये हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस वायरस व इसके संक्रमण के प्रति जागरूक हो सकें.