17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या है तैयारी ?

सिमडेगा : सिमडेगा में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है तथा इससे निपटने के लिए तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है. सदर अस्पताल में आइसोलेशन […]

सिमडेगा : सिमडेगा में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है तथा इससे निपटने के लिए तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है. सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. कोरोना की रोकथाम को लेकर बस स्टैंड के अलावे आसपास के एरिया को सेनेटाइज किया जा रहा है.

इस बीच शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास एवं सैनिटाइजर की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए भी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. बस स्टैंड में एसडीओ बस एजेंटों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे लोग बाहर से जो भी लोग आते हैं उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दे अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी सरकारी कार्यालयों में प्रवेश से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा आम लोगों एवं अधिकारियों को हाथ धुलाईके बाद व उन्हें सेनेटाइज कर कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है. इधर ओडिशा व छत्तीसगढ़ सिमा से प्रवेश करने वाले वाहन व लोगों पर भी नजर रखी जा रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें