12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए शुरू की मुफ्त हेल्पलाइन नंबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने Coronavirus से बचने में छात्रों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है. उन्होंने कहा कि यह सुविधा 31 मार्च से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 1800 11 8004 नंबर पर उपलब्ध होगी.

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस से बचने में छात्रों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है. उन्होंने कहा कि यह सुविधा 31 मार्च से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 1800 11 8004 नंबर पर उपलब्ध होगी.

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘प्रशिक्षित परामर्शदाता कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेलीफोन पर परमार्श की सेवा मुहैया कराएंगे. वे कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक एहतियातन कदमों, संक्रमण रोकने और प्राथमिक उपचार संबंधी सलाह देंगे.

वे छात्रों को घर में लाभकारी एवं उत्पादक गतिविधियां करने में भी सहायता देंगे.’ बोर्ड ने सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं.

इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और मास्क लाने की छात्रों को अनुमति दे दी थी और परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैठने के प्रबंध में बदलाव करने का केंद्रों को निर्देश दिया था.

एक्सपर्ट देंगे सलाह– हेल्पलाइन नंबर पर छात्र कोरोना के अलावा अपने विषय से संबंधित साल भी पूछ सकते हैं. साथ ही बारहवीं के बच्चों के लिए करियर की सलाह देने के लिए भी इस हेल्पलाइन पर एक्सपर्ट रहेंगे.

परीक्षा स्थगित– बता दें कि सीबीएसई एक आदेश जारी करते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड के बचे सभी परीक्षा को स्थगित कर दिया था. यहां तक कि खत्म हो चुकी परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन भी स्थगित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें