12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में, ये सेलेब्‍स भी लौटे हैं विदेश से

Bollywood Celebs come from abroad : कनिका कपूर हाल ही में लंदन से लौटी हैं. उनके अलावा भी बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं.

मशहूर गायिका कनिका कपूर का कोरोना वायरस का टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. हाल ही में वे लंदन से लौटीं हैं. वह लखनऊ में अपने परिवार के पास आई हैं. उन्‍होंने यहां आने के बाद एक फाइव स्‍टार होटल में पार्टी दी थी जिसमें कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थी. उन्‍होंने एक आधिकारिक बयान में कहा,’ पिछले 4 दिनों से मुझे वायरस के संकेत मिल रहे थे. मैंने खुद की जांच कराई और कोविड -19 (Covid-19) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.’ बताया जा रहा है कि उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को उनकी यात्रा के बारे में जानकारी देने से भी परहेज किया.

जैसा कि हमने बताया, कनिका कपूर हाल ही में लंदन से लौटी हैं. उनके अलावा भी बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं. हालांकि खुद और सभी की सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुए उन्‍होंने खुद को पृथक रखा है.

सोनम कपूर आनंद आहूजा

इसी हफ्ते सोनम कपूर और आनंद आहूजा लंदन से लौटे हैं. खुद ही अपने आप को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है, ताकि बाकी लोगों की सुरक्षा की तसल्ली की जा सके. इसी क्रम में सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की भी जांच हुई है.

काजोल की बेटी न्‍यासा

काजोल हाल ही में बेटी न्‍यासा के साथ एयरपोर्ट पर स्‍पॉट हुई थीं. उन्‍हें भी जांच के लिए एयरपोर्ट पर रोका गया था. न्‍यासा सिंगापुर के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं और कोरोना वायरस के बाद स्‍कूल बंद होने की वजह से वह मां के साथ मुंबई लौट आईं हैं. काजोल ने कथित तौर पर कुछ समय पहले ही बेटी से मिलने गई थीं.

इरफान खान की बेटी

इरफान खान का बेटा बाबिल भी कोरोना के डर से भारत वापस लौट आया है. वह लंदन में पढ़ाई कर रहा है. उनकी मां सुतापा उनके लिए काफी परेशान थीं. सुतापा उसे लेने एयरपोर्ट पर भी पहुंची थीं. सुतापा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. बाबिल सुरक्षित भारत लौट आये हैं. सभी का आभार जिन्होंने मदद की. फ्लाइट 1 घंटे लेट थी. मैंने एयरपोर्ट पर इंतजार किया.’

सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उनकी बेटी कावेरी भारत में वापस आ गई हैं. वह बोस्टन में बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में पढ़ रही थी और 14 दिनों तक वह self-quarantine में रहेंगी.” कावेरी बोस्टन में परिवार-दोस्तों के साथ रह रही थी. मुंबई मिरर से बातचीत में सुचित्रा ने कहा,’ 10 मार्च को उसके कॉलेज बंद हो गये थे. वह सिर्फ 6 दिनों से वहां फंसी थी, लेकिन यह एक साल की तरह लगा. लेकिन सरकार ने आश्चर्यजनक रूप से समर्थन किया है. हमें लगातार हमारे सभी सवालों का जवाब मिला. मैं डॉक्टरों, एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों और अन्य सभी को भारत सुरक्षित पहुंचाने के लिए धन्‍यवाद करना चाहती हूं.’

खुशी कपूर

बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर पिछले सप्ताह ही स्‍वदेश लौटी हैं. कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से अमेरिका में कई विश्वविद्यालय बंद हो रहे थे. खुशी न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में पढ़ती हैं. ख़ुशी ने सितंबर 2019 में आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुईं थीं. फिलहाल ख़ुशी मुंबई में अपनी बहन जान्हवी के साथ समय बिता रही हैं.

जूही चावला का परिवार

जूही चावला और उनका परिवार बुधवार को यूके से भारत लौट आया. उनके बेटे अर्जुन लंदन में पढ़ते हैं. जूही की बेटी जाह्नवी, जो न्यूयॉर्क में पढ़ती है वह भी मुंबई लौट आई हैं. पूरा परिवार फिलहाल मुंबई में हैं और खुद को 14 दिनों के लिए self-quarantine में रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें