23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : विराट – अनुष्का ने लोगों से कहा-घर पर रहिए, स्वस्थ रहिए

Coronavirus : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त अपील जारी करके लोगों से कोविड 19 महामारी के चलते खुद को अलग रखने के लिए कहा है.

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त अपील जारी करके लोगों से कोविड 19 महामारी के चलते खुद को अलग रखने के लिए कहा है. कोहली और अनुष्का ने ट्विटर पर जारी वीडियो में सभी से घरों में रहने के लिए कहा इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की थी.

कोहली ने कहा ,‘‘ हम सभी जानते हैं कि यह बहुत कठिन समय है.” उन्होंने कहा ,‘‘ इस कोरोना वायरस को फैलने से मिल जुलकर ही रोका जा सकता है.” उन्होंने कहा ,‘‘ हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए घरों में ही रह रहे हैं आप भी यही करिए.” अनुष्का ने कहा ,‘‘ घर पर रहिए और स्वस्थ रहिए.” मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कफर्यू ‘ की अपील की है जिसमें लोगों से सुबह सात बजे से रात को नौ बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया गया है

गौरतलब है कि कोरोना को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया था और लोगों से यह अपील की थी कि वे लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे घर पर रहें, ताकि इस महामारी से बचा जा सके. पीएम मोदी की अपील के बाद विराट-अनुष्का ने यह वीडियो ट्‌वीट किया है. विराट से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी लोगों से साफ-सफाई रखने का अनुरोध किया था. कई सेलिब्रेटी इस महामारी से लड़ने के लिए सामने आ रहे हैं और लोगों को जागरूक और प्रेरित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें