नयी दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते केंद्र ने 22 मार्च से अगले एक हफ्ते तक देश में किसी भी इंटरनेशनल फ्लाइट के आने पर रोक लगा दी है. गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक, कोई इंटरनेशनल फ्लाइट भारत में लैंड नहीं करेगी और यहां से कोई फ्लाइट बाहर जा नहीं सकेगी. यानी विदेश से आनेवाले किसी भी यात्री को भारत में इंट्री नहीं मिलेगी.
विदेशों में फंसे भारतीयों का वीजा बढ़ाने का अनुरोध
कोरोना के चलते आप विदेशों में फंसे हैं और आपका वीजा खत्म हो गया है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार भारतीयों की सुरक्षा के लिए तमाम देशों से अनुरोध कर रही है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि हम यूरोपीय यूनियन समेत तमाम देशों के नागरिकों को यही सहूलियत दे रहे हैं और उनसे भी हम उम्मीद करते हैं कि वह भी वीजा खत्म होने के बावजूद यदि लोग रह गये हैं, तो उनका वीजा बढ़ायेंगे.
150 करोड़ लोग कोरोना के कारण घरों में कैद
176 देशों में फैले महामारी को रोकने के लिए भारत समेत कई देशों ने अपने-अपने स्तर से कर्फ्यू का एलान किया है. देश में ऐसा पहली बार है जब किसी बीमारी के लिए कर्फ्यू की घोषणा की गयी हो. इतना ही नहीं, विश्व के कई देशों में भी एकसाथ कर्फ्यू लगने की घटना पहली बार सामने आयी है. दो बड़े अमेरिकी राज्यों न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में पहले से ही कर्फ्यू लागू है. फ्रांस ने भी अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकलाउन की घोषणा कर दी है.
स्पेन, रूस, कनाडा समेत कई देशों ने बॉर्डर सील कर दिये हैं. जर्मनी ने भी अपने यहां प्रतिबंध लगा दिया है. वायरस को फैलने से रोकने के लिए, श्रीलंकाई पुलिस ने उत्तरी पश्चिमी प्रांत के पुट्टलम जिले और पश्चिमी तट में नेगोमबो में कर्फ्यू लगा दिया है. 50 देशों ने दूसरे मुल्कों से आने वालों पर पाबंदी लगा दी है. अमेरिका समेत 10 देशों में लगी पूरी तरह मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गयी है.
चीन में कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं, भारत में चौथी मौत
चीन में गुरुवार को घरेलू संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया, लेकिन विदेशों से आयातित संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गयी है. चीन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि विदशों से संक्रमण के 34 मामले सामने आये हैं और यह आंकड़ा पिछले दो सप्ताह में सर्वाधिक है.
इधर, पंजाब में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के साथ देश में कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या चार हो गयी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह शख्स दो हफ्ते पहले इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था. मृतक मधुमेह व उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. जांच के लिए भेजे गये उसके नमूनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, अमेरिका में दो सांसद भी वायरस से संक्रमित पाये गये. दुनियाभर में कोरोना से 9,390 लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है.
पाकिस्तान में दो की मौत 453 लोग हुए संक्रमित
पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमण के 453 मामले आये हैं. साथ ही दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. कोरोना के संक्रमण के सबसे ज्यादा 245 मामले सिंध प्रांत से आये हैं. सेना ने बताया कि अति आपात स्थिति में सशस्त्र बलों की मेडिकल सुविधा को आमजनों को मुहैया कराने पर विचार किया जा रहा है.
गुरुवार : यूरोप में 4134 मरे, जबकि एशिया में 3416, इटली में 427 की मौत
एक्शन में सभी देश
यूएस : स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा 100 अरब डॉलर का राहत पैकेज मंजूर.
फ्रांस : राष्ट्रपति मैक्रों ने आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए यूरोजोन में वित्तीय एकजुटता बढ़ाने की अपील की
चिली : राष्ट्रपति सेबैस्टियन पिनेरा ने आपदा की स्थिति घोषित की
ब्राजील : राष्ट्रपति का एक मंत्री संक्रमित
ऑस्ट्रेलिया : विमानन कंपनी क्वांटास ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा दो महीने के लिए रोकने की घोषणा की
पुर्तगाल : 15 दिवसीय आपातकाल की घोषणा, 448 लोग संक्रमित
तुर्की : एक व्यक्ति की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हुई, 191 लोग हुए संक्रमित
भारत में एहतियात
दिल्ली : सरकार के दिशा-निर्देश को नहीं मानने वालों की हो सकती है गिरफ्तारी, 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी रेस्टूरेंट
प बंगाल : राज्य भर के 10 लाख सरकारी मेडिकल स्टाफ को पांच-पांच लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा
महाराष्ट्र : कोर्ट में केवल अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई, चर्च में सभाएं स्थगित
छत्तीसगढ़ : सभी नगरपालिकाओं में धारा 144 लागू, बाहर से आने वाली बसों पर रोक
पंजाब : भारत सरकार से निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में परीक्षण कराने की अनुमति देने का किया आग्रह
कर्नाटक : सभी होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे बंद, 31 मार्च तक धारा 144 लागू
गुजरात : गांधी आश्रम लोगों के लिए बंद
कैसे करें क्वारैंटाइन
खुद को एक कमरे में करें कैद
अपनी सभी गतिविधियों को एक कमरे में करें सीमित, बेहतर हो कि कमरे के साथ वॉशरूम भी अटैच्ड हो, दूसरा कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं करे.
हमेशा सर्जिकल मास्क पहनें, 6-8 घंटे में इसे बदलें, इस मास्क का रियूज न करें, इसे भी संक्रमित ही समझें. मास्क अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए.
एक आदमी ही करे सहायता
अलग रह रहे व्यक्ति को घर का एक ही आदमी जरूरत की चीजें हमेशा मुहैया करायेगा, कमरे में जाते वक्त 1-3 मीटर की दूरी बनायें रखें.
कमरे में जानेवाला व्यक्ति हमेशा मास्क व ग्लव्स पहने रहे, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आयें, ग्लव्स हटाने के बाद अच्छी तरह हाथ धोएं.
परिवार के दूसरे सदस्य क्या करें
प्रेग्नेंट महिला, बच्चे, वृद्ध और किसी अन्य कारण से बीमार लोग कमरे से अधिक-से-अधिक दूरी बनाकर रखें, संक्रमित के संपर्क में न आयें.
जितनी बार संभव हो सके, साबुन, हैंडवॉश या अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से अपने हाथ साफ करें. साबुन भी हैंड सैनेटाइजर की तरह ही उपयोगी हैं.
इस्तेमाल के बाद मास्क जला दें
डिस्पोजेबल ग्लव्स और मास्क का इस्तेमाल करें, यूज करने के बाद इसे जला दें, संक्रमित के कपड़े के संपर्क में कोई भी सदस्य न आने पाये, उनके बरतन भी अलग रखे जायें.
नकद नहीं, डिजीटल पेमेंट करें
क्वारैंटाइन की अवधि के दौरान अगर आप किसी चीज के लिए ऑर्डर करते हैं, तो उसका भुगतान नकद करने के बदले डिजिटल पेमेंट करें. लोगों का ध्यान रखें.