14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID19 : जयपुर में दंपती में कोरोना वायरस की पुष्टि, बिना अनुमति विदेश गये डॉक्टर दंपती को नोटिस

COVID19 : couple found coronavirus positive in jaipur and doctors visited abroad noticed in rajasthan. जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दंपती कोविड-19 (COVID19) पॉजिटिव पाया गया. वहीं, एक चिकित्सक दंपती को बिना अनुमति के विदेश की यात्रा करने और वहां से लौटने के बाद रोगी की आंख का ऑपरेशन करने पर नोटिस जारी किया गया है. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के सभी संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दंपती कोविड-19 (COVID19) पॉजिटिव पाया गया. वहीं, एक चिकित्सक दंपती को बिना अनुमति के विदेश की यात्रा करने और वहां से लौटने के बाद रोगी की आंख का ऑपरेशन करने पर नोटिस जारी किया गया है. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के सभी संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय दंपती कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें सवाई मानसिंह चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि दंपत्ति स्पेन से दुबई होते हुए 17 मार्च को दिल्ली पहुंचा था और फिर टैक्सी से 18 मार्च की सुबह जयपुर पहुंचा. उन्होंने बताया कि एक घंटा होटल में रुकने के बाद उन्हें सुबह चार बजे सवाई मानसिंह चिकित्सालय भेजा गया और वहां आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.

उन्होंने बताया कि होटल की मंजिल के कमरों को सील कर दिया गया है और उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान कर ली गयी है. दो चालक और चार होटल कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. अभी तक उनमें कोविड -19 के लक्षण नहीं पाये गये हैं. राजस्थान में अभी तक नौ कोरोनावायरस पॉजिटिव के मामले पाये गये हैं.

अलवर के दो डॉक्टर बिना अनुमति गये थे सिंगापुर

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने राजस्थान के अलवर जिले के एक चिकित्सक दंपती को बिना स्वीकृति के विदेश जाने और परामर्श और प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर नोटिस जारी किया है. अलवर जिले के सरकारी अस्पताल में तैनात आंख के डॉक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ उनकी पत्नी ने कुछ आवश्यक कार्यों के चलते 2 मार्च से 12 मार्च तक की छुट्टी ली थी.

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि चिकित्सक दंपती ने छुट्टी के दौरान विदेश जाने के बारे में सूचित नहीं किया था. उन्हें इस बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि विदेश यात्रा करने के इतिहास के साथ दंपती का नाम कोविड-19 में संदिग्ध होने पर प्रकाश में आया.

अधिकारियों ने बताया कि दंपती ने सिंगापुर की यात्रा के बाद काम पर वापस लौटे चिकित्सक ने शल्य चिकित्सा की थी. ये लोग अब घर पर पृथक (आइसोलेशन) में रह रहे हैं. दंपती में किसी प्रकार संक्रमण होने की पुष्टि के लिए स्वाब के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें