12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंपल पाये गये स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित, 90 खाद्य कारोबारियों पर चलेगा केस

खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम में विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाये गये हैं. इनके आधार पर सुरक्षा आयुक्त कार्यालय ने राज्य भर के करीब 90 खाद्य कारोबारियों के खिलाफ विभिन्न चरणों में अभियोजन स्वीकृति दी ही.

संजय, रांची : खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम में विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाये गये हैं. इनके आधार पर सुरक्षा आयुक्त कार्यालय ने राज्य भर के करीब 90 खाद्य कारोबारियों के खिलाफ विभिन्न चरणों में अभियोजन स्वीकृति दी ही. अब इन सभी मामले में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सजा के लिए प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनवाई होगी. इस फैसले को हाइकोर्ट में चुनौती दी जा सकती है.

असुरक्षित खाद्य के कुल मामले में 50 फीसदी पान मसाला के और शेष 50 फीसदी लड्डू, बुंदिया, बेसन सहित अन्य के हैं. पान मसाले में जहां मैग्निशियम कार्बोंनेट होने की पुष्टि हुई है. वहीं लड्डू, बुंदिया, बेसन के नमूने में हानिकारक रंग मेटानिल येलो पाये गये हैं. पुड़िया वाला पीला या गंधक रंग उद्योगों (रंग-रोगन व अन्य) में प्रयुक्त होता है. इसे मेटानिल येलो भी कहा जाता है.

ठेले सहित होटलों में बिकनेवाले लड्डू, जलेबी, बुंदिया, मंचूरियन व चार्ट (छोला सहित अन्य) में यह रंग धड़ल्ले से प्रयोग किया जाता है. खाद्य विशेषज्ञों के अनुसार इसके सेवन से जिगर व यकृत संबंधी रोग तथा कैंसर भी हो सकता है. इधर झारखंड में खैनी या तंबाकू प्रतिबंधित है. वहीं उन पान मसाले की बिक्री व सेवन पर भी रोक है, जिनमें तंबाकू मिला होता है. पर कई पान मसाला व गुटका उत्पादक अपने उत्पाद पर नो-टोबैको (तंबाकू नहीं) लिखते हैं. यानी इनमें तंबाकू मिला हुआ नहीं है. ऐसे कई पान मसाला बाजार में उपलब्ध हैं तथा लोग धड़ल्ले से इनका सेवन करते हैं.

मैग्नीशियम कार्बोनेट है घातक

राज्य खाद्य निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट इंसान के लिए खतरनाक रसायन है तथा इसके ओवरडोज से कई परेशानी हो सकती है. इससे मिचली, उल्टी, डायरिया तथा मुंह, होंठ, जीभ व गले में सूजन तथा हाइपर टेंशन जैसी परेशानियों के साथ डिप्रेशन, मांसपेशियों की कमजोरी, पेशाब में रुकावट सहित हृदयाघात की भी संभावना बढ़ जाती है.

जांच में असुरक्षित मिले अन्य खाद्य

दुकान खाद्य नमूना व ब्रांड

अग्रवाल गोकुल जेनरल स्टोर, हजारीबाग त्रिशूल ब्रांड का लाल मिर्च पाउडर

रजत जैन पैकेजिंग कंपनी अवसारी, हजारीबाग हल्दी पाउडर

विनोद होटल, पालकोट गुमला राजभोग

भवानी मिष्ठान भंडार, बस स्टैंड गिरिडीह रस कदम (छेना, इलाइची व चीनी)

प्रमोद कुमार गुप्ता, मसाला सेंटर साहेबगंज मिर्च पाउडर

गोपाल चंद्र पारुई, द स्वीट इंडिया बोकारो सिल्वर फॉयल वाला खोवा बर्फी

गोविंदम फूड प्रोडक्ट, राजगंज धनबाद बेसन

इन ब्रांड में मिले मैग्नीशियम कार्बोनेट

पान पराग, पान बहार, शिखर, दिलखुश, राज निवास, मधु, मुसाफिर,रजनीगंधा, दिलरुबा, विमल, बहार, शोहरत तथा पान पराग प्रीमियम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें