13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL न खेलने पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को होगा बड़ा नुकसान, फिंच ने कहा- हम सब साथ हैं

आस्ट्रेलिया की एक दिवसीय टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल और उनके घरेलू सत्र का आयोजन नहीं हो पाता है तो उनके देश के क्रिकेटरों को बड़ा वित्तीय नुकसान होगा.

आस्ट्रेलिया की एक दिवसीय टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल और उनके घरेलू सत्र का आयोजन नहीं हो पाता है तो उनके देश के क्रिकेटरों को बड़ा वित्तीय नुकसान होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें स्थिति को स्वीकार करना होगा क्योंकि इसमें ‘हम सब एक साथ हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि वह आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को दिये गये अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) की समीक्षा करेगा और अब सरकार ने यात्रा पाबंदियां भी लगा दी है जिससे इस टी20 लीग के बाद में शुरू होने पर भी उसमें आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का भाग लेना मुश्किल हो सकता है.

आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन अब उसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. फिंच ने रेडियो स्टेशन एसईएन से कहा, ‘जब आप राजस्व साझा करने के मॉडल का हिस्सा होते हैं तो ऐसे में संगठन के मुश्किल में पड़ने पर आप भी प्रभावित होते है. हम समझते हैं कि इसमें हम सब एक साथ है. उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि लंबे समय में सब कुछ सामान्य हो जाएगा लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि ऐसा कब होगा.

आईपीएल में सबसे ज्यादा आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर

आस्ट्रेलिया के कम से कम 17 क्रिकेटरों का आईपीएल के साथ अनुबंध है. इसके अलावा उसके कई अन्य लोग भी मैदान से इतर इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं. आस्ट्रेलिया को इस साल के आखिर में टेस्ट श्रृंखला और टी20 विश्व कप के लिये भारत की मेजबानी करनी है. फिंच को भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली रायल चैलेंजेर्स बेंगलोर से खेलना है. उन्होंने कहा, ‘हमने पहले कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं किया. यात्रा को लेकर सलाह पिछले कुछ घंटो में बदल गयी है. यह दो सप्ताह या तीन सप्ताह में बदल सकती है. कुछ भी योजना बनाना मुश्किल है.

आईपीएल नीलामी में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स सर्वाधिक कीमत पर बिके थे. स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल को भी मोटी धनराशि पर खरीदा गया था. रिकी पोंटिंग दिल्ली डेयरडेविल्स के जबकि एंड्रयू मैकडोनाल्ड राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं. पूर्व टेस्ट बल्लेबाज साइमन कैटिच आरसीबी के कोच हैं जहां उनके सहायक एडम ग्रिफिथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें