कोरोना वायरस की वजह से इस समय हर इंसान की जिंदगी मानो थम सी गई है. देश के कई शहरों में स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमा हॉल बंद कर दिये गये हैं. आम लोग ही नहीं सेलेब्स भी घर में कैद हो गये हैं. सभी फिल्मों, टीवी सीरीयलों और वेब सीरीज की शूटिंग पूरी तरह से रोक दी गई है. ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिये फैंस से कनेक्ट हो रहे हैं. इस बीच सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भाईजान पेंटिंग बनाते नजर आ रहे हैं. फैंस इस पेंटिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सलमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम साइट पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में #Sketching लिखा है. फैंस इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘भाई का स्वैग दिख रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ खूबसूरत पेंटिंग भाईजान.’ एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा,’ कोरोना वायरस की वजह से इस पेंटिंग में मां और बेटी ने चेहरा ढक लिया है.’
इस वीडियो में दबंग खान सिर्फ दो मिनट में एक शानदार स्कैचिंग करते नजर आ रहे हैं. अपनी स्कैचिंग में सलमान ने दो स्त्रियों का चेहरा बनाया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बॉलीवुड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि सिनेमाघरों को बंद होने, शूटिंग रुकने और प्रमुख फिल्मों के रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टालने से फिल्म जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने कहा कि अभी नुकसान 500 करोड़ रुपये से 800 करोड़ रुपये हो सकता है.
टी सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह सबसे खराब समय है, न केवल फिल्म उद्योग के लिए बल्कि सभी के लिए. जहां तक उद्योग की बात है, व्यापार को बहुत नुकसान हो रहा है. नुकसान का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी क्योंकि हमें नहीं पता कि स्थिति सामान्य कब होगी.” निर्माता ने कहा कि खतरे के कम होने के बाद फिल्म के कैलेंडर में फेरबदल होगा। फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपने 35 साल के फिल्मी करियर में पहली बार इस तरह का संकट देखा है.