यह वायरस एक व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरे को होता है. हालांकि, इस बीच इस वायरस को लेकर कई ऐसी बातें भी सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जिन्हें लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. चीन से फैले इस वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि कोरोना पालतू जानवरों, कुत्तों और बिल्लियों को अपनी चपेट में ले रहा है. हाल ही में हांगकांग में डॉग को कोरोना होने की खबर भी इंटरनेट पर खूब वाइरल हुई थी. ऐसे में हमने जानने की कोशिश की कि क्या डॉग पर भी कोरोना वायरस का असर हो सकता है?
पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में कोविड 19 वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं और इस वायरस से संक्रमित लोगों की बड़ी संख्या में जान भी जा चुकी है, लेकिन पिछले दिनों हांगकांग में एक मामला सामने आया था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला के डॉगी को कोरोना होने की बात सामने आयी थी. यह खबर एसी थी कि उस डॉग को कोरोना का थोड़ा असर है, लेकिन इस बारे में कहीं भी कोई पुष्टि नहीं की गयी थी. इसके बाद से ही पेट पैरेंट्स चिंता करने लगे हैं. उन्हें लग रहा है कि कहीं उनका पेट भी इस वायरस से संक्रमित न हो जाये.
इसे लेकर अनिसाबाद में रहने वाले शशांक सिंह बताते हैं कि नेट सर्फिंग के दौरान मैंने यह खबर पढ़ी थी जिसके बाद से मुझे अपने पेट को लेकर भी चिंता होने लगी थी, मैंने इस खबर के बारे में पढ़ा तो कहीं भी पुष्टि नहीं हुआ कि वह डॉग कोरोना से संक्रमित था, बाद में वाशिंगटन पोस्ट की साइट पर जानकारी दी गयी थी की उस डॉग को कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया गया था, जिसके बाद मेरी चिंता खत्म हुई.
इस बात की जानकारी के लिए प्रभात खबर ने जब बिहार वेटेनरी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पंकज कुमार से बात की और जानना चाहा की क्या पेट्स को भी कोरोना का असर हो सकता है? पेट पैरेंट्स के लिए यह कितनी गंभीर बात हो सकती है? तो डॉ पंकज ने बताया कि अभी तक इस बात की सबूत नहीं मिली है कि कोरोना से कोई डॉग संक्रमित हुआ है. उन्होंने पेट पैरेंट को सलाह देते हुए कहा कि पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है.
दरअसल, कुत्तों और पालतू जानवरों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की बात एकदम झूठी है. यह सिर्फ अफवाह है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन को आधार बनाकर फैलाया जा रहा है. अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे यह साफ हो कि कोरोना वायरस पालतू जानवरों को भी फैल सकता है.
कुत्तों और बिल्लियों में इस वायरस के फैलने के कोई सबूत नहीं हैं. हालांकि यह जरूरी है कि जब भी आप अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को छुएं तो उसके बाद साबुन से अच्छी तरह से अपने हाथों को धोएं, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है.
-डॉ पंकज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, वेटेनरी कॉलेज ( बिहार)
जब से मैंने खबर पढ़ा है, मुझे भी अपने डॉगी की चिंता सताने लगी थी. घर के सारे सदस्य तो वायरस को लेकर सतर्क हैं, मगर पेट्स को कैसे बचाया जाए इसी की फिक्र थी. कुछ दिनों से अपने डॉगी को बाहर भी लेकर नहीं जा रहा हूं.
– राजदीप, बोरिंग रोड
नेट सर्फिंग के दौरान मैंने हांगकांग में डॉग के संक्रमित होने की खबर पढ़ी थी. उसके बाद से मैं लगातार उस खबर के बारे में जानकारी लेता रहा. बाद में पता चला कि डॉग को कोविड 19 वायरस का असर न के बराबर होता है.
– आनंद, अनीसाबाद
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस खतरनाक वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य आपातकाल लगा दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे कई बातें कही जा रही है जिनमें बताया जा रहा है कि यह वायरस कुत्तों और बिल्लियों को भी संक्रमित कर रहा है, इसलिए अपने कुत्तों के साथ न सोएं और उनको अपने से दूर रखें. ऐसी सूचनाओं को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी किया हुआ बताया जा रहा है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.