15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood पर Coronavirus का असर, 800 Crore का LOSS

Coronavirus Effect in Bollywood- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण पूरी दुनिया सहमी हुई है. इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है. कोरोना से बचने के लिए अब तक 3500 से भी ज्यादा स्क्रीन्स को बंद कर दिया गया है.

Coronavirus Effect in Bollywood: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव के कारण पूरी दुनिया सहमी हुई है. इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है. कोरोना से बचने के लिए अब तक 3500 से भी ज्यादा स्क्रीन्स को बंद कर दिया गया है. ट्रेड विशेषज्ञों और फिल्मी पंडितों के अनुसार, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह संकट का समय है. इससे फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान होगा.

ट्रेड विशेषज्ञ तरन आदर्श ने कहा कि मौजूदा समय पर नुकसान 500 से 800 करोड़ रुपये हो सकता है. एक दूसरे जानकार ने कहा कि मौजूदा स्थिति की वजह से इंडस्ट्री को मौजूदा साल की पहली तिमाही में लगभग 350 करोड़ का नुकसान हो सकता है.

मुंबई मिरर से बात करते हुए ट्रेड एनालिसिस्ट कोमल नाहटा ने भी हिंदी इंडस्ट्री को कोरोना वायरस से 800 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है. वहीं, फिल्म क्रिटिक और मल्टीप्लेक्स ओनर राज बंसल के अनुसार, ‘अगर पूरे भारत के सिनेमाघर बंद होते हैं, तो थिएटर्स मालिकों को एक हफ्ते में करीब 40-50 करोड़ का नुकसान होगा. वहीं, इस वक्त करीब आधा भारत बंद है.’

तरण आदर्श ने कहा कि चूंकि प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्जिबिशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ऐसे में इंडस्ट्री का नुकसान कई गुणा बढ़ने का चांस है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि चीजों को सामान्य होने में वक्त लगेगा और आने वाले महीनों में दर्शकों का थियेटर्स की ओर वापस लौटना भी आसान नहीं होगा क्योंकि हर कोई अभी काफी डर और पैनिक के साए में है.

तरण आदर्श ने कहा कि चूंकि प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्जिबिशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ऐसे में इंडस्ट्री का नुकसान कई गुणा बढ़ने का चांस है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि चीजों को सामान्य होने में वक्त लगेगा और आने वाले महीनों में दर्शकों का थियेटर्स की ओर वापस लौटना भी आसान नहीं होगा क्योंकि हर कोई अभी काफी डर और पैनिक के साए में है.

हिंदी फिल्मों के प्रमुख बेल्ट मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और बिहार में थिएटर्स बंद हैं. सिनेमाघरों के बंद रहने के कारण अभी चल रही टाइगर श्राफ की ‘बागी 3’ और इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

सरकार की ओर से सिनेमाघर बंद करने के बाद फिल्म जगत के संगठन भी आगे आए और उन्होंने सभी शूटिंग रोकने का फैसला किया. अब 19 मार्च से लेकर 30 मार्च तक पूरे देश में शूटिंग नहीं होगी. वहीं, इससे पहले कई फिल्मों जैसे- जर्सी, भुल-भुलैया-2, ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई था. शूटिंग रोकने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि लोग एक जगह जमा ना हो.

कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है. बिग बजट फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी खिसक चुकी है. मार्च के अंत और अप्रैल के शुरू में सूर्यवंशी, 83, संदीप और पिंकी फरार फिल्में रिलीज होनी थी, जो आगे रिलीज की जाएगी. हालांकि अभी तक फिल्मों के रिलीज के लिए नयी तारीख फिक्स नहीं की गई है.

View this post on Instagram

Sooryavanshi is an experience that we have created for you with over a year of dedication and hard work, and the response we received for its trailer was nothing less than electrifying and made it clear that this film truly belongs to its audience… We have been as excited as you are to present the film to you and your family, but due to the recent outburst of the COVID – 19 (Coronavirus), we, the makers, have decided to postpone the release of your film Sooryavanshi, keeping in mind the health and safety of our beloved audience… And therefore, Sooryavanshi will be back for you just when the time is right… After all, safety comes first… Until then, keep the excitement alive, take good care of yourself and stay strong… We shall pull through this… -Team SOORYAVANSHI

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

तरण आदर्श ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट्स में जहां भारत की कई फिल्में रिलीज होती हैं, वहां हालात और भी बदतर होने की स्थिति है क्योंकि भारत से बाहर कई देशों में स्थिति काफी चिंताजनक है. बता दें कि कोरोना वायरस के आतंक के बाद चीन ने पहली बार सिनेमाघरों को ओपन किया है लेकिन लोगों ने थियेटर्स से दूरी बनाना ही उचित समझा.

टी सीरीज के हेड भूषण कुमार ने बताया कि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि सभी लोगों के लिए सबसे बुरा समय है. जहां तक इंडस्ट्री का सवाल है, तो इससे कारोबार पर असर हो रहा है. उनके मुताबिक अभी कोई आंकड़ा सामने रखना जल्दबाजी होगी, लेकिन अभी स्थिति सामान्य कब होगी, यह जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें