23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश से ज्यादा विदेशों में 276 भारतीय कोरोना से संक्रमित

केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि ईरान में 255 सहित कुल 276 भारतीय कोरोना से संक्रमित हैं. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी.

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि ईरान में 255 सहित कुल 276 भारतीय कोरोना से संक्रमित हैं. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को ईरान से 53 भारतीयों का चौथा दल भारत लौटा. फिलीपींस के मनीला में करीब 1,000 भारतीय छात्र फंसे हैं, जो स्वदेश लौटने के लिए मदद मांगी है.

कहां कितने भारतीय पीड़ित

देश संख्या

ईरान 255

यूएइ 12

इटली 05

हांगकांग 01

कुवैत 01

रवांडा 01

श्रीलंका 01

देश हुआ और सतर्क

भारत ने यूरोप, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक लगाया बैन

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने सऊदी से लौटने के बाद खुद को किया 14 दिन के लिए अलग

दिल्ली स्थित चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद, भाजपा एक महीने तक नहीं करेगी कोई प्रदर्शन

सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र बलों को सैनिकों की गैर जरूरी छुट्टियां रद्द करने को कहा

जम्मू-कश्मीर व राजस्थान में धारा 144 लागू, उल्लंघन पर कार्रवाई

अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम 19 से 29 मार्च तक रहेगा बंद

केंद्र का निर्देश- छात्रों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर इ-क्लास

दिल्ली सरकार स्वास्थ्य व सार्वजनिक परिवहन जैसी सुविधाओं को छोड़ अन्य कार्यालयों को करेगी बंद

अमिताभ बच्चन फैला रहे हैं जागरुकता, हाथ पर लगी ‘होम क्वॉरेंटाइन’ की मुहर ट्वीट की

एक दिन में 25 देशों में 824 लोगों की मौत

देश मामले मौत

चीन 13 11

इटली 4207 475

ईरान 1192 147

स्पेन 2084 90

अमेरिका 1276 08

ब्रिटेन 676 33

नीदरलैंड 346 15

जर्मनी 2606 02

द कोरिया 93 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें