10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : दुती चंद के लिये यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर खतरा

भारत की फर्राटा क्वीन दुती चंद के लिये ओलंपिक का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है क्योंकि कोविड 19 महामारी के कारण वह जर्मनी में अभ्यास सह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही है.

नयी दिल्ली : भारत की फर्राटा क्वीन दुती चंद के लिये ओलंपिक का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है क्योंकि कोविड 19 महामारी के कारण वह जर्मनी में अभ्यास सह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही है.

दुती को जर्मनी में दो मार्च से ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेना था, लेकिन वीजा और प्रायोजन मिलने के बावजूद वह कोरोना वायरस के कारण नहीं जा सकी. दुती ने पटियाला से कहा, मुझे जर्मनी में दो मार्च से अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था. मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था ताकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकूं लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया.

उन्होंने कहा, मैने वीजा और बाकी यात्रा दस्तावेज बना लिये थे और मैं जर्मनी जाने को तैयार थी कि मुझे वहां से संदेश मिला कि कोरोना वायरस के कारण मैं वहां नहीं आऊं. मैं बहुत निराश हूं. यह पूछने पर कि जुलाई अगस्त में तोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का उन्हें कितना यकीन है, उन्होंने कहा , मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि मैं क्वालीफाई नहीं कर सकूंगी. उन्होंने कहा , ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना कठिन है क्योंकि क्वालीफिकेशन मार्क 11.15 सेकंड है. यूरोप में प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है जो वहां संभव नहीं है.

टोक्यो ओलंपिक जिम्नास्टिक टेस्ट रद्द

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि चार और पांच अप्रैल को होने वाला जिम्नास्टिक टेस्ट टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने कहा कि जापान जिम्नास्टिक संघ ने लयबद्ध जिम्नास्ब्टिक ऑल अराउंड विश्व कप रद्द कर दिया है.

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों और आईओसी ने बार बार कहा है कि ओलंपिक 24 जुलाई से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे लेकिन एक स्थानीय सर्वे में 70 प्रतिशत जापानियों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि खेल समय पर होंगे. ओलंपिक मशाल शुक्रवार को यूनान से विमान से यहां पहुंचेगी. चार महीने तक चलने वाली मशाल रिले 26 मार्च को शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें