रांची : झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य के आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं.
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार आदिवासियों पर हो रहे हमलों पर मौन है और इन हमलों के दोषियों को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार (16 मार्च, 2020) को धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दूसरे संप्रदाय के लोगों ने अकारण हमला कर महिलाओं समेत लगभग दर्जन भर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
दीपक प्रकाश ने इस घटना में घायल हुए लोगों से मंगलवार को मुलाकात की और उसके बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी हित की बात करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज में राज्य की राजधानी में भी आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं.
श्री प्रकाश ने कहा आदिवासियों के हितैषी बनने वाले हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल की शुरुआत ही आदिवासियों की नृशंश हत्या से हुई. इस सरकार में लोगों का सुख-चैन छिन गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का सही एफआइआर भी दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने न तो पीड़ितों का बयान लिया, न ही घायलों की रिपोर्ट बनवायी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेटी का छेका कराने गये लोग बस से लौट रहे थे. इसी वक्त हमला हुआ. लेकिन, पुलिस ने सरकार के इशारे पर घटना की लीपापोती का कुत्सित प्रयास किया है. घटना को एक टेम्पो वाले के साथ लड़ाई में तब्दील कर दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस पीड़ित परिवारों को ही गिरफ्तार करने एवं प्रताड़ित करने में लगी है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अरगोड़ा चौक स्थित आदिवासी लोहरा परिवारों बुल्लू देवी (पति जितेंद्र लोहरा), समुद्री देवी (पति स्व शंकर लोहरा),काजल कुमारी, आकाश लोहरा, आकाश तिर्की, शंकर लोहरा, दिलीप लोहरा,आनंद लोहरा सहित अन्य घायल एवं पीड़ित परिवारों से मिले.
सोमवार को कडरू स्थित हज हाउस के पास संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे धरना स्थल के समीप आपराधिक तत्वों ने आदिवासी समाज के लोगों पर जानलेवा हमला किया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. जिस बस में ये लोग सवार थे, उसे जलाने की कोशिश की गयी.
पीड़ित परिवार गरीब आदिवासी हैं. बेटी के छेका कार्यक्रम संपन्न कर नामकुम से अरगोड़ा लौट रहा था. खुशी में बज रहे गाने को लेकर अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला किया. कडरू को भी शाहीन बाग जैसा बनाकर राजधानी को आतंकित करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पुलिस को सीसीटीव फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर 24 घंटे के भीतर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी होगी, अन्यथा भाजपा आंदोलन करने को मजबूर होगी. दूसरी ओर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन कहा कि मामले की जांच की जा रही है.