20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus पर अमिताभ बच्चन का नया वीडियो, कहा- फैलने से यूं रोका जा सकता है

amitabh bachchan- महानायक अमिताभा बच्चन का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कोरोना वायरस से बचने का उपाय बता रहे है.

Amitabh Bachchan Video On CoronaVirus: कोरोना वायरस (CoronaVirus) से बचकर रहने के कई तरीके बताये जा रहे है.सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी उपल्ब्ध है.अब महानायक अमिताभा बच्चन (Amitabh Bachchan) का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कोरोना वायरस से बचने का उपाय बता रहे है.

इस वीडियो को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो (पीआईबी) की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्‍चन उन बातों पर ध्‍यान दिला रहे हैं जो इस बीमारी को फैलने से रोकने में बहुत जरूरी है. वीडियो में अमिताभ बच्‍चन बता रहे है कि, ‘कैसे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. इसके लिए हमें बचाव के कुछ तरीके अपनाने होंगे. खांसते या छींकते समय रुमाल या टिशू का इस्तेमाल करना. इस्तेमाल के बाद उस टिशू को तुरंत ढक्‍कनदार कचरे के डिब्‍बे में डाल देना. अपनी आंख, मुंह और नाक को हाथ ना लगाना और अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी से धोना.’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. अगर आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो दूसरों से दूरी बनाए रखें. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्‍टर से सलाह लें. अस्‍पताल में मुंह पर मास्‍क या रुमाल लगा कर ही जाएं.’

इससे पहले बिग बी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह कोरोना पर कविता पढ़ रहे थे. उन्होंने कविता में कहा थ, बहुतेरे इलाज बतावें, जन जनमानस सब. केकर सुनैं केकर नाहीं, कौन बताई ई सब. केऊ कहिस कलौंजी पीसौ. केऊ आंवला रस. केऊ कहिस घर में बैठो, हिलौ ने ठस से मस. ईर कहन और बीर कहन ऐसा कुछ भी करो-ना, बिन साबुन के हाथ धोई के केऊ का भय्या छुओ ना. हम कहा चलो हमऊ कर देत हैं, जैसन बोलैं सब. आवैं दोई कोरोना-फोरोना ठेंगवा दिखाइब तब.’

वहीं, अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशंसकों के साथ अपनी साप्ताहिक मुलाकात रविवार को रद्द कर दी थी. 77 वर्षीय अभिनेता जुहू स्थित अपने आवास जलसा में पिछले 37 साल से अपने प्रशंसकों से हर रविवार को मुलाकात करते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें