पलामूः प्रसिद्ध देवी धाम में 100 सालों के दौरान पहली बार ऐसा होगा जब मेला नहीं लगेगा. कोरोना के मद्देनजर प्रसिद्ध देवी धाम में चैती नवरात्र मेला नहीं लगाने का फैसला लिया गया है. झारखंड सरकार के आदेश के बाद पलामू जिला के उपायुक्त उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि कु ने चैती नवरात्र के मौके पर प्रसिद्ध देवी धाम में लगने वाले मेला पर रोक लगा दी है.
देवी धााम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव को निर्देश दिया गया है. समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने कोरोना वायरस से संबंधित एहतियात के मद्देनजर मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया.
उन्होंने बताया कि देवी धाम मेला में आने वाले साधु संतों ,ओझा गुणियों को मेला में आने से रोक दिया गया है. देवी धाम मेला के अलावा भाई बिगहा के कर्बला पर भी मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि देवी धाम मंदिर में सुबह शाम आरती की जायेगी.आरती के बाद मंदिर के पट बंद रखे जायेंगे. परिसर की साफ सफाई भी रखने का निर्देश समिति को दिया गया है.
देवी धाम हैदरनगर में करीब सौ वर्ष से चैती नवरात्र व शारदीय नवरात्र के मौके पर भव्य मेला लगता है. मेला में देश के कोने कोने से श्रद्धालू पहुंचते हैं. यह पहली बार है जब मेला नहीं लग रहा है. मेला 25 मार्च से लगना था. मेला को लेकर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था.