राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA UGC NET की परीक्षा जून 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntanet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NET की परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर पद या जूनियर रिसर्च फेलोशिप या दोनों की पात्रता के लिए इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कराया जाता है. JRF यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्ययालय अनुदान आयोग द्वारा स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जाता है.
सबसे पहले उनकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
उसके बाद UGC NET June 2020 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
फिर अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें और रजिस्टर करें.
अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
उसके बाद फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें
उसके आपके पास आवेदन शुल्क का विकल्प आएगा, वहां पर क्लिक करकें अपना आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिट कर दें
रजिस्ट्रेशन की तारीख: 16 मार्च से 16 अप्रैल 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 15 मई 2020
परीक्षाओं की तारीख: 15 से 20 जून 2020
रिजल्ट जारी होने की तारीख: 5 जुलाई 2020
अभ्यार्थी अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म और जमा किए गए फीस की रसीद की कॉपी अपने पास जरूर सेव करके रखें. आगे की प्रक्रिया में इसकी बहुत जरूरत पड़ेगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2020 को बंद हो जाएगी.
आपको बता दें कि यह परीक्षा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है.