पुणे : प्रख्यात मराठी अभिनेता जयराम कुलकर्णी का मंगलवार सुबह पुणे में निधन हो गया. वह 88 साल के थे. उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बहु मृणाल कुलकर्णी हैं, जो खुद भी एक अभिनेत्री हैं.
सोलापुर जिले के बरशी तहसील में जन्मे कुलकर्णी ने 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. ‘‘चल रे लक्ष्या मुबंईला”, “अशी ही बनवाबनवी”, “थरथारट” , “रंगत संगत” उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में शुमार हैं. उनकी अंतिम फिल्म “खेल आयुष्यचा” हाल ही में रिलीज हुई थी.
अभिनय में पूर्णकालिक करियर शुरू करने से पहले कुलकर्णी ने पुणे में आकाशवाणी में काम किया जहां वह साहित्य, रंगमंच और सिनेमा की हस्तियों के साथ संपर्क में आए. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर पुणे में किया जाएगा.