11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हस्तरेखा ज्ञान: हथेली की लकीरें बताती है वैवाहिक जीवन का राज

किसी भी इंसान के हथेली की रेखाएं बताती है कि उसके नसीब में वैवाहिक जीवन को लेकर क्या लिखा हुआ है. समुद्र शास्त्र (samudra shastra )में इसकी पूरी जानकारी दी हुई है.

किसी भी इंसान के हथेली की रेखाएं बताती है कि उसके नसीब में वैवाहिक जीवन marriage life को लेकर क्या लिखा हुआ है. समुद्र शास्त्र में इसकी पूरी जानकारी दी हुई है.विवाह ,marriage एक ऐसा रस्म जो जीवन भर के लिए एक साथ को निभाता है.किसी भी मनुष्य के लिए चाहे वो स्त्री हो या पुरुष ,विवाह जीवन marraige life का एक अतिमहत्वपूर्ण रस्म है.और पूरे जीवन की धुरी इस रिश्ते के ही इर्द गिर्द मंडराता है. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार विवाह को जीवन के प्रमुख कर्मकांडों में एक माना गया है.लेकिन यह जरूरी नही की इस धरती पर जो भी इंसान पैदा लिया है उसके नसीब में विवाह का योग जरूरी ही हो.कई लोग ऐसे भी हैं जिनके नसीब में यह योग नही की वो वैवाहिक जीवन जी सके.

रेखा शास्त्र इस पहेली को बूझाने में काफी मददगार है..

आइये जानते हैं हस्त रेखा hast rekha for marriage life के जरिये कैसे इसे समझा जा सकता है-

Hast rekha shadi ki आपके हथेली की रेखा में है हर रहस्य-

रेखा शास्त्र के जानकारों का कहना है कि किसी भी इंसान चाहे वो स्त्री हों या पुरुष उनके हथेली की रेखाएं बहुत कुछ बता देती है.लेकिन हथेली की रेखाओं को ग्रह व नक्षत्रों की स्थिति से मिलान कर ही गणना उचित तरीके से हो सकती है.और जीवन की कई घटनाओं का अनुमान यहां से लगाया जा सकता है.हथेली की अनेको रेखाओं में एक रेखा विवाह की भी होती है.इस रेखा को प्रेम का प्रतीक माना गया है.

Undefined
हस्तरेखा ज्ञान: हथेली की लकीरें बताती है वैवाहिक जीवन का राज 2

shadi ki hast rekha gyan कहाँ पर होती है विवाह रेखा-

विवाह रेखा shadi ki hast rekha हथेली में सबसे छोटी उंगली के करीब होती है.यह रेखा हृदय रेखा के करीब होती है

रेखा बताती है वैवाहिक जीवन marriage life में रहती है परेशानी :

विवाह रेखा यदि हृदय रेखा की ओर बढ़ते हुए आगे जाकर उससे दो से तीन रेखा निकल जाए तो यह वैवाहिक जीवन मे दुख प्राप्ति का कारण बनता है.ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन मे मतभेद होते रहते है.

रेखाएं बताती है कि किसे कुंवरा रहना पड़ता है और नही हो पाती है शादी:

विवाह रेखा अगर छोटी उंगली के दूसरे या तीसरे पोर पर पहुंच जाए तो इसे वैवाहिक जीवन के लिए काफी अशुभ माना जाता है और ऐसे विवाह रेखा वालों को सदैव कुंवारा रहना पड़ जाता है.

रेखाएं बताती है कि किनके वैवाहिक जीवन का सुख आजीवन नही रहता :

हस्तररेखा बताती है कि अगर वह हृदय रेखा के पास काफी ज्यादा झुक जाए तो दाम्पत्य जीवन के ढलने का संकेत वह देती है और ऐसे लोगों को दाम्पत्य सुख आजीवन नही मिल पाता है

अगर टूटी हो विवाह रेखा:

अगर किसी स्त्री या पुरुष के हथेली की विवाह रेखा hast rekha for marriage life बीच से टूटी हुई हो तो उसे रिश्तों के टूटने का संकेत माना गया है और ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि ऐसे लोगों के लिए वह कष्टकारी क्षण नसीब में है जब उनका जीवनसाथी या तो मृत्यु के कारण उससे अलग होगा या फिर तलाक के कारण.

यह सभी बातें स्त्री और पुरूष दोनों के लिए लागू होती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें