न्यूयॉर्क : कोरोना वायरस को लेकर अब नया दावा किया गया है. अमेरिका की एक संस्थान ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस उन लोगों से ज्यादा फैल रहा है, जिनमें इसका लक्षण नहीं दिखता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ी उपाय है.
अमेरिका में 82 ऐसे केस– अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अबतक यहां 82 केस ऐसे आये हैं, जिनका संपर्क वैसे कोरोना पीड़ितों से हुआ जिनका लक्षण नहीं दिख रहा था. अधिकारियों ने आगे कहा कि कई स्टडी में भी पता चला है कि जिन लोगों में इसके कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे वे ज्यादा इन्फेक्शन फैला रहे हैं.
वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की वेबसाइट पर कहा गया है कि लोगों में इसके लक्षण नजर आने से पहले भी यह फैल सकता है.
इटली में एक शख्य ने अपनाया अजीबोगरीब तरीका– कोरोना के डर के चलते दूसरे लोगों से दूरी बनाने के लिए इटली के एक शख्स ने अनोखा तरीका अपनाया. वह रोम की सड़कों पर गत्ते की गोलाकार आकृति वाला बोर्ड कमर में पहनकर निकला। ताकि लोग उससे दूर रहें.
अब तक सात हजार से अधिक मौत– अब तक दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कुल 126 मामले सामने आये हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में सभी स्कूल-कॉलेज और भीड़भाड़ वाले स्थानों को 31 मार्च तक एहतियातन बंद कद दिया गया है. चीन से शुरू हुए इस वायरस ने अभी यूरोप में कहर बरपा रखा है.
WHO ने बताया महामारी- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी बताया है. संगछन ने कहा कि इस वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हैं. इससे जल्द ही निपटा जायेगा. इस वायरस ने पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्था को स्थिर कर दिया है.