रांची : झारखंड के डीजीपी केएन (कमल नयन चौबे) चौबे को हटा दिया गया है. उनकी जगह होमगार्ड के डीजी सह अग्निशमन के महासमादेष्टा एमवी राव को डीजीपी का प्रभार दिया गया है, जबकि श्री चौबे को स्थानांतरित करते हुए उनको पुलिस आधुनिकीकरण कैंप, नयी दिल्ली का विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. केएन चौबे 1986 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस हैं, जबकि एमवी राव 1987 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. जानकारी के मुताबिक श्री चौबे से श्री राव मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में प्रभार ग्रहण कर सकते हैं.
यूपीएससी से संपुष्टि के बाद राव बनेंंगे पूर्ण डीजीपी
एमवी राव को पूर्ण रूप से डीजीपी बनाये जाने के लिए यूपीएससी से संपुष्टि होना जरूरी है. अब मामले में राज्य सरकार की ओर से यूपीएससी को तीन नामों का पैनल भेजा जायेगा. वहां से संपुष्टि के बाद राव को पूर्ण रूप से डीजीपी बनाने की अधिसूचना राज्य सरकार की ओर से जारी की जा सकेगी.