23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

coronavirus outbreak : मोदी सरकार का फैसला, 31 मार्च तक देशभर के सभी स्‍कूल-कॉलेज, मॉल, सिनेमाघर बंद

यूरोपियन यूनियन, यूके और तुर्की से आनेवाले यात्रियों पर 18 मार्च से अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है.

नयी दिल्‍ली : कोरोना वयरस को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने देश के सारे स्‍कूल, स्विमिंग पूल और मॉल को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट हो, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम हो. इसके अलावा यूरोपियन यूनियन, यूके और तुर्की से आनेवाले यात्रियों पर 18 मार्च से अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है. कोरोना को लेकर विदेश मंत्रालय ने कॉल सेंटर शुरू किया है, इसके जरिए सभी भारतीयों की मदद की जाएगी. 24 घंटे काम करेगा कॉल सेंटर. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कोरोना वायरस के 14 नये मामले सामने आये हैं. कुल 114 केस अब तक सामने आ चुके हैं. नये मामले ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में सामने आये हैं.

कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत के सभी एएसआई संरक्षित स्मारक और केन्द्रीय संग्रहालय 31 मार्च तक के लिये बंद किये जाएंगे. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया, सभी शैक्षिक प्रतिष्ठान (स्कूल, विश्वविद्यालय आदि), जिम, संग्रहालय, सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र, स्विमिंग पूल और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. छात्रों को घर पर रहने की सलाह दी जानी चाहिए. ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना है.

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोरोना के खतरे को लेकर पीएम ने रविवार को सार्क देशों के नेताओं से बात की, प्रस्तावों पर अमल जल्द ही शुरू किया जाएगा. ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था आज स्वदेश लौटा है. सभी को प्रोटोकॉल के अनुसार जैसलमेर में विशेष निगरानी में रखा गया है.

गौरतलब है कि लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पूर्वी राज्य ओडिशा में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कई राज्यों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगभग बंदी की घोषणा कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा कोरोना वायरस से मुकाबला करने के विभिन्न आयामों को रेखांकित करने वाले विभिन्न लोगों को अपने ट्वीट में टैग भी किया. हैशटैग ‘इंडिया फाइट्स कोरोना’ से संबंधित ट्वीट में मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में उठाये गए कदमों को लोगों द्वारा रेखांकित करने से उनका मनोबल बढ़़ता है.

महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी ने बताया कि चार और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है. ओडिशा के मामले की जानकारी देते हुए भुवनेश्वर में अधिकारी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति शोधकर्ता है और हाल में इटली से आया था.

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस से 135 देशों के 1,53,517 लोक संक्रमित हैं और 6000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय मरीज छह मार्च को इटली से दिल्ली लौटा था और 12 मार्च को ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचा था. कोरोना वायरस मामलों पर राज्य सरकार के प्रमुख प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने संवाददाताओं को बताया कि मरीज को भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया, उसकी हालत स्थिर है और अबतक कोई गंभीर लक्षण उसमें सामने नहीं आए है. बागची ने बताया कि बुखार और सिर दर्द की शिकायत लेकर वह 13 मार्च को डॉक्टर के पास गया और अगले दिन अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि चूंकि यह व्यक्ति ट्रेन से दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचा इसलिए राज्य सरकार ने उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में ईरान भी शामिल है, जहां पर 700 से अधिक लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है और करीब 14 हजार लोग संक्रमित हैं. कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर लोगों के एकत्रित होने पर लगे प्रतिबंध के बावजूद कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सामूहिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पुलिस ने 79 लोगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया.

ये लोग लोकप्रिय रियलिटी कार्यक्रम के प्रतिभागी का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे. एक ब्रिटिश सहित दो लोगों को केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही रविवार को राज्य में कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है. इसके मद्देनजर केरल सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़ी तोड़ो नाम से पहल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें